बरेली: अगर आपका मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाता है तो परेशान ना हों, आप उसकी शिकायत बरेली पुलिस से कर सकते हैं. पुलिस आपके मोबाइल को तलाश कर आपको वापस भी करा सकती है. ऐसा ही कुछ बरेली पुलिस ने किया है. यहां पुलिस ने सौ एंड्राइड मोबाइल को तलाश कर उनके स्वामी को वापस किया है. ये मोबाइल गुम हो गए थे और जिसकी पुलिस से शिकायत की गई थी. जिसके बाद बरेली पुलिस की सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद इन मोबाइल्स को तलाश कर वापस किया है. बरेली पुलिस पिछले कुछ महीनों में लगभग 500 मोबाइल्स को तलाश कर उनके स्वामी को दे चुकी है.
बरेली के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जिन व्यक्तियों के मोबाइल किसी कारण से खो गए थे, उन्होंने बरेली पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने उनके मोबाइल नंबरों की रिकवरी के लिए मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर उनको तलाशना शरू किया. पुलिस ने ऐसे 100 मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 17,00,000 बताई जा रही है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि सभी गुम हुए मोबाइल के मालिकों को बुलाकर उनको दे दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- 10 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था इतना बड़ा इनाम..