बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में बीटेक के छात्र ने जंजीर से कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र घर में बने ऊपरी मंजिल के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था और उसी कमरे में उसने अपनी जान दे दी. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के महेंद्र नगर कॉलोनी के पास रहने बाला 20 वर्षीय अभय मौर्य महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में बीटेक सेकंड ईयर का छात्र है. छात्र के पिता फतेह चंद्र मौर्या आर्मी से रिटायर्ड है. और परिवार के साथ बारादरी थाना क्षेत्र के महेंद्र नगर के पास अपने मकान में रहते हैं. जहां छात्र अभय का परिवार नीचे मकान में रहता है और अभय अपनी पढ़ाई के चलते मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में अकेला रह कर पढ़ाई करता था. मिली जानकारी के अनुसार अभय मौर्य अधिकतर अपने कमरे में रहकर पढ़ाई करता रहता था. मंगलवार की देर शाम को जब अभय काफी देर तक नीचे उतर कर नहीं आया, तो उसके घर वालों ने ऊपर कमरे में जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया तो छात्र अभय मौर्य के पिता फतेह चंद्र मौर्य कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे. जहां कमरे के अंदर जंजीर के सहारे लटके अभय को देखकर उनके होश उड़ गए. इसके बाद अभय की लाश को नीचे उतारा गया. छात्र की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है.
जंजीर के सहारे की आत्महत्या
20 वर्षीय अभय मौर्य ने अपने कमरे में वेटलिफ्टिंग के लिए एक जंजीर लगा रखी थी. उसी जंजीर को अपने गले में फांसी का फंदा लगाकर के छात्र अभय मौर्य ने आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें-बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
घरवालों ने दी पुलिस को सूचना
छात्र के आत्महत्या करने की जानकारी लगते ही उसके घर वालों ने डायल 112 को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही पुलिस छात्र के कमरे की गहनता से जांच कर आत्महत्या के कारणों की पता लगाने में जुट गई है. पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
बारादरी के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया बीटेक सेकंड ईयर के छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पर अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. हर बिंदु की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बीटेक के छात्र ने लोहे की जंजीर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्र के परिजनों ने खिड़की तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला है. जहां पुलिस पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. छात्र के आत्महत्या करने के कारणों की भी जांच की जा रही है.