बरेली: जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में गाय और उसके बछड़े के साथ शर्मनाक घटना का मामला सामने आया है. पशु पालक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पशुपालक का आरोप है कि रात के अंधेरे में किसी ने उसकी गाय और उसके बछड़े के साथ गलत काम किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में रहने वाले प्रणव मिश्रा अध्यापक के साथ-साथ गौ सेवक का भी काम करते हैं. प्रणव मिश्रा ने बताया कि उनके एक खाली प्लाट पर दो गाय और एक महीने का बछड़ा रहता है, जिसका वो पालन करते हैं. प्रणव मिश्रा का आरोप है कि मंगलवार की सुबह जब वह प्लॉट पर पहुंचे तो उन्होंने गाय और उसके 1 महीने के बछड़े के पीछे के हिस्से में चोट लगी हुई थी. उन्हें आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने रात के अंधेरे में गाय और उसके बछड़े के साथ गलत काम किया है. फिर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा जैसी कोई चीज डाली गई है, जिसके चलते गाय बछड़े को चोट आई है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: प्रवण मिश्रा की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. इसके बाद प्रणव मिश्रा की तहरीर पर सुभाष नगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है.
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर में सरकारी गोशाला में भूख से तड़पकर 6 गोवंश अचेत, जांच के आदेश