ETV Bharat / state

युवक ने किशोरी से किया दुराचार का प्रयास, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी - मीरगंज थाना क्षेत्र

बरेली जिले में एक युवक ने खेत से लौट रही एक किशोरी के साथ जबरन दुराचार करने का प्रयास किया है. पुलिस ने किशोरी के बयान को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
मीरगंज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:38 PM IST

बरेलीः जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में खेत से लौटते वक्त एक सिरफिरे युवक ने जबरन किशोरी को खेत में खींचकर दुराचार करने का प्रयास किया. किसी तरह से किशोरी ने चीख पुकार करके अपनी इज्जत बचाई. लेकिन फिर भी युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.

मीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी कस्बे के एक स्कूल में कक्षा दस की छात्रा है. किशोरी सोमवार को दोपहर में अपने खेत से घर के लिए वापस लौट रही थी. इसी बीच गांव के ही एक सिरफिरे युवक ने उसे अकेला पाकर घेर लिया. युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए हाथ पकड़ कर जबरन दुराचार करने की नियत से खेत में खींच कर ले जाने लगा.

किशोरी की चीख पुकार सुनकर आस पास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने ललकारा तो युवक किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. जाते-जाते कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे गया. छात्रा काफी घबरा गई और घर पहुंचकर आप बीती सुनाई.

पढ़ेंः मेरठ में खौफनाक वारदात: विवाहिता के सिर में मारी गोली, मचा कोहराम

इसके बाद पीड़ित के पिता ने थाना पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने किशोरी के बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी युवक फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में खेत से लौटते वक्त एक सिरफिरे युवक ने जबरन किशोरी को खेत में खींचकर दुराचार करने का प्रयास किया. किसी तरह से किशोरी ने चीख पुकार करके अपनी इज्जत बचाई. लेकिन फिर भी युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.

मीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी कस्बे के एक स्कूल में कक्षा दस की छात्रा है. किशोरी सोमवार को दोपहर में अपने खेत से घर के लिए वापस लौट रही थी. इसी बीच गांव के ही एक सिरफिरे युवक ने उसे अकेला पाकर घेर लिया. युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए हाथ पकड़ कर जबरन दुराचार करने की नियत से खेत में खींच कर ले जाने लगा.

किशोरी की चीख पुकार सुनकर आस पास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने ललकारा तो युवक किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. जाते-जाते कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे गया. छात्रा काफी घबरा गई और घर पहुंचकर आप बीती सुनाई.

पढ़ेंः मेरठ में खौफनाक वारदात: विवाहिता के सिर में मारी गोली, मचा कोहराम

इसके बाद पीड़ित के पिता ने थाना पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने किशोरी के बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी युवक फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.