बरेली: यूपी के बरेली जिले में अब कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का डर सताने लगा है. जितनी तेजी से ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे है. उससे लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 14 मरीज मिल चुके है. सभी मरीजो का इलाज चल रहा है.
जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि अभी तक जिले में जो 14 मामले ब्लैक फंगस के सामने आए है. उनमें 7 बरेली के है जबकि बाकी मामले बरेली के आस पड़ोस के जिले शाहजहांपुर, बदायू, पीलीभीत और कासगंज के है. उन्होंने बताया कि बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध करवा दी है. सभी मरीजों का इलाज निशुल्क करवाया जा रहा है. अगर समय रहते इस बीमारी की जानकारी हो जाये तो मरीज जल्द सही हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- बच्चों में भी ब्लैक फंगस का खतरा, ऐसे करें बचाव