ETV Bharat / state

बिना NAAC से रजिस्ट्रेशन कराए किसी भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को नहीं मिलेगी ग्रांट - ram manohar lohia avadh university vc prof. manoj dixit

विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (NAAC) में बिना रजिस्ट्रेशन कराए ग्रांट नहीं मिलेगी. इस बात की जानकारी यूपी के बाराबंकी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने दी.

बिना NAAC रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगी ग्रांट.
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 11:10 AM IST

बाराबंकी: जिस भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय ने नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (NAAC) में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह अब यूजीसी से मिलने वाली ग्रांट का हकदार नहीं होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रारूप के तहत सभी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को यूजीसी एक्ट की धारा 12B और 2F के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ये कहना है कि राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित का. कुलपति ने बताया कि इन धाराओं से आच्छादित हो जाने पर सभी कॉलेज एक समान हो जाएंगे. समानता होने पर सभी कॉलेज सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. कुलपति शनिवार को जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे.

बिना NAAC रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगी ग्रांट.
नए नियमों के मुताबिक अब हर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को यूजीसी की धारा 12B और 2F के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसी के तहत अवध विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने अपने अधीन आने वाले सात जिलों के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सख्ती से अनुपालन के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से क्रांतिकारी बदलाव होने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने के फैसले पर बौखलाया पाकिस्तान, उठाया सवाल

एक सवाल के जवाब में कुलपति ने कहा कि जिस तेजी से महाविद्यालयों की संख्या बढ़ रही है. उस पर शासन को गम्भीर होना होगा. उन्होंने कहा कि अब शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस होगा. एक समान पाठ्यक्रम के बाबत कुलपति ने कहा कि अब सारे विश्वविद्यालयो में 70 फीसदी एक समान पाठ्यक्रम होगा, जबकि 30 फीसदी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र का रख सकेंगे.

बाराबंकी: जिस भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय ने नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (NAAC) में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह अब यूजीसी से मिलने वाली ग्रांट का हकदार नहीं होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रारूप के तहत सभी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को यूजीसी एक्ट की धारा 12B और 2F के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ये कहना है कि राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित का. कुलपति ने बताया कि इन धाराओं से आच्छादित हो जाने पर सभी कॉलेज एक समान हो जाएंगे. समानता होने पर सभी कॉलेज सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. कुलपति शनिवार को जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे.

बिना NAAC रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगी ग्रांट.
नए नियमों के मुताबिक अब हर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को यूजीसी की धारा 12B और 2F के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसी के तहत अवध विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने अपने अधीन आने वाले सात जिलों के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सख्ती से अनुपालन के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से क्रांतिकारी बदलाव होने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने के फैसले पर बौखलाया पाकिस्तान, उठाया सवाल

एक सवाल के जवाब में कुलपति ने कहा कि जिस तेजी से महाविद्यालयों की संख्या बढ़ रही है. उस पर शासन को गम्भीर होना होगा. उन्होंने कहा कि अब शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस होगा. एक समान पाठ्यक्रम के बाबत कुलपति ने कहा कि अब सारे विश्वविद्यालयो में 70 फीसदी एक समान पाठ्यक्रम होगा, जबकि 30 फीसदी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र का रख सकेंगे.

Intro:बाराबंकी ,23 नवम्बर । जिस भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय ने नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन कौंसिल (NAAC) में रजिस्ट्रेशन नही कराया वह यूजीसी से मिलने वाली ग्रांट का हकदार नही होगा । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रारूप के तहत सभी डिग्री कालेजों और विश्वविद्यालयों को यूजीसी ऐक्ट की धारा 12B और 2F से आच्छादित होना होगा । ये कहना है राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित का । कुलपति ने बताया कि इन धाराओं से आच्छादित हो जाने पर सभी कालेज एक समान हो जाएंगे । समानता होने पर ये सभी कालेज सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे । कुलपति शनिवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे ।


Body:वीओ- नए नियमों के मुताबिक अब हर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को यूजीसी की धारा 12B और 2F के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा । उसी के तहत अवध विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने अपने अधीन आने वाले सात जिलों के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सख्ती से अनुपालन के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से क्रांतिकारी बदलाव होने जा रहे हैं । एक सवाल के जवाब में कुलपति ने कहा कि जिस तेजी से महाविद्यालयों की संख्या बढ़ रही है उस पर शासन को गम्भीर होना होगा । उन्होंने कहा कि अब शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस होगा । एक समान पाठ्यक्रम की बाबत कुलपति ने कहा कि अब सारे विश्वविद्यालयो में 70 फीसदी एक समान पाठ्यक्रम होगा जबकि 30 फीसदी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र का रख सकेंगे । बाईट - प्रो मनोज दीक्षित, कुलपति राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी 9454662740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.