ETV Bharat / state

यूपी के देवां मेले में सजा अनोखा घोड़ा बाजार, जहां लगती है एक करोड़ तक की बोली - Unique horse in Devan fair

उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी में आयोजित देवां मेला देश ही नहीं विदेशों में भी काफी चर्चित है. इस मेले में सजा घोड़ा बाजार (Unique horse fair organized in UP) बेहद ही आकर्षक होता है. यहां 50 लाख से लेकर एक करोड़ की कीमत तक के घोड़ आते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 2:17 PM IST

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में 18 अक्टूबर को ऐतिहासिक देवां मेले का आयोजन (Devan fair organized in UP) किया गया. इस मेले की पहचान देश में ही नहीं विदेशों में भी है. इस मेले की खासियत है कि यहां लगने वाला घोड़ा बाजार. इसमें अलग-अलग किस्म के घोड़ होते हैं, जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ तक होती है.

देवां मेले में सजा घोड़ा बाजार लोगों को खूब भाता है. जो लोग घोड़े पालने के शौकीन होते हैं वह यहां जरूर आते हैं. ऐसे लोगों को इस मेले में हर तरह के घोड़े मिल जाते हैं. यहां हर ब्रीड के घोड़े मौजूद होते हैं. बता दें कि बिहार के सोनपुर और राजस्थान के पुष्कर मेले के बाद देवां मेले में लगने वाले घोड़ा बाजार की अपनी एक अलग ही पहचान है.

जानकारी देते व्यापारी

पढ़ें- मथुरा में पुत्र प्राप्ति स्नान, श्रद्धालुओं ने राधा कुंड में लगाई अस्था की डुबकी

बाराबंकी के देवां मेले (Devan fair organized in Barabanki) में यूं तो सैकड़ों दुकानें और प्रदर्शनियां लगती हैं. लेकिन, मेले का खास आकर्षण यहां लगने वाला घोड़ा बाजार है. बिहार के सोनपुर और राजस्थान के पुष्कर के बाद यूपी का ये सबसे बड़ा घोड़ा मेला है. इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से घोड़ा पालने के शौकीन लोग यहां अपने घोड़े लाकर उनका प्रदर्शन करते हैं. वहीं, घोड़े की सही कीमत मिलने पर उनको बेचते हैं. मेले में हर ब्रीड के घोड़े मौजूद रहते हैं. घोड़े की कद, काठी और चाल के हिसाब से उनकी कीमत तय होती है.

etv bharat
मेले में कई तरह के घोड़

मेले के उद्घाटन से एक हफ्ता पहले ही घोड़ा बाजार सज जाता है. लेकिन, इस बार बारिश ने घोड़ा बाजार को खासा प्रभावित किया है. घोड़ा पालने के शौकीन लोगों का कहना है कि मेले में 50 लाख और एक करोड़ रुपये तक के घोड़े हैं. लेकिन, बाजार में आर्थिक मंदी का असर और मेले में सुविधाओं की कमी इस बार इस घोड़ा बाजार पर भी दिखाई दे रही है.


पढ़ें- स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे स्मार्ट गांव : केशव मौर्य

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में 18 अक्टूबर को ऐतिहासिक देवां मेले का आयोजन (Devan fair organized in UP) किया गया. इस मेले की पहचान देश में ही नहीं विदेशों में भी है. इस मेले की खासियत है कि यहां लगने वाला घोड़ा बाजार. इसमें अलग-अलग किस्म के घोड़ होते हैं, जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ तक होती है.

देवां मेले में सजा घोड़ा बाजार लोगों को खूब भाता है. जो लोग घोड़े पालने के शौकीन होते हैं वह यहां जरूर आते हैं. ऐसे लोगों को इस मेले में हर तरह के घोड़े मिल जाते हैं. यहां हर ब्रीड के घोड़े मौजूद होते हैं. बता दें कि बिहार के सोनपुर और राजस्थान के पुष्कर मेले के बाद देवां मेले में लगने वाले घोड़ा बाजार की अपनी एक अलग ही पहचान है.

जानकारी देते व्यापारी

पढ़ें- मथुरा में पुत्र प्राप्ति स्नान, श्रद्धालुओं ने राधा कुंड में लगाई अस्था की डुबकी

बाराबंकी के देवां मेले (Devan fair organized in Barabanki) में यूं तो सैकड़ों दुकानें और प्रदर्शनियां लगती हैं. लेकिन, मेले का खास आकर्षण यहां लगने वाला घोड़ा बाजार है. बिहार के सोनपुर और राजस्थान के पुष्कर के बाद यूपी का ये सबसे बड़ा घोड़ा मेला है. इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से घोड़ा पालने के शौकीन लोग यहां अपने घोड़े लाकर उनका प्रदर्शन करते हैं. वहीं, घोड़े की सही कीमत मिलने पर उनको बेचते हैं. मेले में हर ब्रीड के घोड़े मौजूद रहते हैं. घोड़े की कद, काठी और चाल के हिसाब से उनकी कीमत तय होती है.

etv bharat
मेले में कई तरह के घोड़

मेले के उद्घाटन से एक हफ्ता पहले ही घोड़ा बाजार सज जाता है. लेकिन, इस बार बारिश ने घोड़ा बाजार को खासा प्रभावित किया है. घोड़ा पालने के शौकीन लोगों का कहना है कि मेले में 50 लाख और एक करोड़ रुपये तक के घोड़े हैं. लेकिन, बाजार में आर्थिक मंदी का असर और मेले में सुविधाओं की कमी इस बार इस घोड़ा बाजार पर भी दिखाई दे रही है.


पढ़ें- स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे स्मार्ट गांव : केशव मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.