बाराबंकी : सरदार पटेल महिला महाविद्यालय पिछले पांच वर्षों से एक अनोखे बापू बाजार का आयोजन कर रहा है. कॉलेज की छात्राएं हर वर्ष सर्दी के महीने में बड़े घरों से पुराने कपड़े इकट्ठा करके उपयोगी कपड़ों की बाजार लगाती हैं. छात्राएं गरीबों को मामूली कीमत पर ब्रांडेड कपड़े पहनाती हैं. खास बात ये है कि इन कपड़ों को फ्री में देने की बजाय खरीददारों से मामूली पैसे लिए जाते हैं, ताकि उनके स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे और उन्हें खरीदकर पहनने का एहसास हो.
- हरख ब्लॉक के शुक्लाई गांव में बापू बाजार का आयोजन किया जा रहा है.
- सरदार पटेल महिला महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने पुराने कपड़ों का सदुपयोग करने और गरीबों की मदद करने की अनोखी योजना तैयार की.
- इसके तहत हर वर्ष एनएसएस की छात्राएं बड़े घरों में जाकर उनसे पुराने कपड़े इकट्ठा करती हैं.
- सर्दी शुरू होते ही बापू बाजार लगा कर उन कपड़ों को बेचती हैं.
- शुक्लाई गांव की कई गरीब महिलाओं ने खुशी से इन कपड़ों को खरीदा.
शिक्षिकाओं की मानें तो ऐसे कार्यक्रम से एनएसएस की इन सेविकाओं में गरीबों की सहायता करने की भावना जागृत होती है. साथ ही उनमें व्यापार का भी कौशल पैदा होता है. इसी बहाने गरीबों को कपड़े मिल जाते हैं.
उनका मन था कि निशुल्क इन कपड़ों को बांट दिया जाय, लेकिन गांव वाले फ्री में लेने को तैयार नहीं.
डॉ. अनीता सिंह, कार्यक्रम अधिकारी
इस आयोजन से हमें न केवल बहुत कुछ सीखने को मिलता है, बल्कि गरीबों की सेवा कर उन्हें आत्मिक संतोष भी मिलता है.
साक्षी श्रीवास्तव, छात्रा