ETV Bharat / state

मायावती में आस्था रखने वालों को भा रही अखिलेश की नीतियां, ये दो बसपा नेता सपा में हुए शामिल.. - बाराबंकी लेटेस्ट न्यूज

बाराबंकी के दो बसपा नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा का दामन थामने वाले बसपा नेताओं में फराज किदवई व एक अन्य नेता तारिक किदवई शामिल हैं.

etv bharat
दो बसपा नेता सपा में हुए शामिल
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:50 PM IST

बाराबंकी: गुरुवार को दो बसपा नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इसमें जिले के मशहूर अधिवक्ता और एमएलसी रहे गयासुद्दीन किदवई के बेटे फराज किदवई व एक अन्य बसपा नेता तारिक किदवई शामिल हैं. फराज किदवई बीते कई सालों से बसपा में थे. फराज किदवई का कहना है कि समाजवाद में असली कौमी एकता दिखती है. जबकि दूसरे दल सिर्फ अपनों के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ही डेवलपमेंट के आर्किटेक्ट हैं, देश का भविष्य भी वही संवार सकते हैं.

वहीं सपा में शामिल तारिक किदवई ने बताया कि जिस सोच के साथ उन्होंने बसपा ज्वॉइन किया था. उससे बसपा बहुत दूर थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा एक कंपनी बनकर रह गई है. जिसके पास पैसा है, वही बसपा में रह सकता है, क्योंकि वहां अब सिद्धांतों और मिशन की बात नही होती है. तारिक किदवई ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें सबका ध्यान रखा जाता है.

आपको बता दें कि इन दोनों युवा नेताओं के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से जिले के सपा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार देखा जा रहा है. इस पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज का कहना है कि इन नेताओं के शामिल होने के बाद पार्टी में मजबूती आएगी. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी जिले की 6 में से 6 सीटें जीतेगी.

यह भी पढ़ें- मुलायम के रिश्तेदार व कद्दावर नेता ने की घर वापसी, इस बात से नाराज होकर SP छोड़ू BJP में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि कभी बाराबंकी को सपा का गढ़ कहा जाता था. लेकिन वर्तमान में जिले की 6 विधानसभा सीटों में से केवल दो सीटों बाराबंकी सदर और जैदपुर विधानसभा में ही समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी जिले में अपनी ताकत जुटाने में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: गुरुवार को दो बसपा नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इसमें जिले के मशहूर अधिवक्ता और एमएलसी रहे गयासुद्दीन किदवई के बेटे फराज किदवई व एक अन्य बसपा नेता तारिक किदवई शामिल हैं. फराज किदवई बीते कई सालों से बसपा में थे. फराज किदवई का कहना है कि समाजवाद में असली कौमी एकता दिखती है. जबकि दूसरे दल सिर्फ अपनों के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ही डेवलपमेंट के आर्किटेक्ट हैं, देश का भविष्य भी वही संवार सकते हैं.

वहीं सपा में शामिल तारिक किदवई ने बताया कि जिस सोच के साथ उन्होंने बसपा ज्वॉइन किया था. उससे बसपा बहुत दूर थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा एक कंपनी बनकर रह गई है. जिसके पास पैसा है, वही बसपा में रह सकता है, क्योंकि वहां अब सिद्धांतों और मिशन की बात नही होती है. तारिक किदवई ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें सबका ध्यान रखा जाता है.

आपको बता दें कि इन दोनों युवा नेताओं के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से जिले के सपा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार देखा जा रहा है. इस पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज का कहना है कि इन नेताओं के शामिल होने के बाद पार्टी में मजबूती आएगी. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी जिले की 6 में से 6 सीटें जीतेगी.

यह भी पढ़ें- मुलायम के रिश्तेदार व कद्दावर नेता ने की घर वापसी, इस बात से नाराज होकर SP छोड़ू BJP में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि कभी बाराबंकी को सपा का गढ़ कहा जाता था. लेकिन वर्तमान में जिले की 6 विधानसभा सीटों में से केवल दो सीटों बाराबंकी सदर और जैदपुर विधानसभा में ही समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी जिले में अपनी ताकत जुटाने में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.