ETV Bharat / state

बाराबंकी: बिगड़ैल पशुओं को सुधारने के लिए लिया जा रहा नसबंदी का सहारा

बाराबंकी में जिला प्रशासन गोशालाओं में पशुओं की नसबंदी अभियान चला रहा है. इसके तहत कुल 28 पशुओं की नसबंदी की गई. पशुओं की जनसंख्या को रोकने और बिगड़ैल स्वभाव पर काबू पाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

गोशाला में पशुओं की नसबंदी.
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 11:48 PM IST

बाराबंकी: जनपद के रामनगर के थाल कला गांव में गो आश्रय में पशुओं की नसबंदी का अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 से अधिक पशुओं की नसबंदी की गई. डॉक्टरों का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण और बिगड़ैल पशुओं को सुधारने के लिए नसबंदी का सहारा लिया जा रहा है.

गोशाला में पशुओं की नसबंदी.

गोशाला में पशुओं की नसबंदी

रामनगर के थाल कला गांव स्थित गोशाला में 100 पशु रखने की सीमा है लेकिन यहां जानवरों की संख्या 155 तक पहुंच गई है. साथ ही कुछ पशु बिगड़ैल भी हैं जो दूसरे पशुओं को मारने दौड़ते हैं. इसे देखते हुए वेटरिनरी चिकित्सकों की टीम गोशाला पहुंची और नसबंदी अभियान चलाया. इस दौरान 28 पशुओं की नसबंदी की गई.

पशुओं की जनसंख्या रोकने के लिए 28 पशुओं की नसबंदी की गई है. साथ ही नसबंदी से जो बिगड़ैल पशु हैं, वे शांत पड़ जाते हैं.
- डॉ. विजय सिंह, वेटरिनरी चिकित्सक

बाराबंकी: जनपद के रामनगर के थाल कला गांव में गो आश्रय में पशुओं की नसबंदी का अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 से अधिक पशुओं की नसबंदी की गई. डॉक्टरों का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण और बिगड़ैल पशुओं को सुधारने के लिए नसबंदी का सहारा लिया जा रहा है.

गोशाला में पशुओं की नसबंदी.

गोशाला में पशुओं की नसबंदी

रामनगर के थाल कला गांव स्थित गोशाला में 100 पशु रखने की सीमा है लेकिन यहां जानवरों की संख्या 155 तक पहुंच गई है. साथ ही कुछ पशु बिगड़ैल भी हैं जो दूसरे पशुओं को मारने दौड़ते हैं. इसे देखते हुए वेटरिनरी चिकित्सकों की टीम गोशाला पहुंची और नसबंदी अभियान चलाया. इस दौरान 28 पशुओं की नसबंदी की गई.

पशुओं की जनसंख्या रोकने के लिए 28 पशुओं की नसबंदी की गई है. साथ ही नसबंदी से जो बिगड़ैल पशु हैं, वे शांत पड़ जाते हैं.
- डॉ. विजय सिंह, वेटरिनरी चिकित्सक

Intro:बाराबंकी 21 जुलाई रामनगर के थाल कला गांव में गौआश्रम मैं प्रिया छाया ना होने से पशु को धूप ने इधर-उधर भागते नजर आए बेचैन पशुओं के बारे में जानकारी पर यह बात सामने आइए पौध लगाए गए है बढ़ने में समय लगेगा इनके चारे की व्यवस्था के बारे में जानकारी की गई तो भूसे की व्यवस्था है लेकिन हरे चारा कि अभी व्यवस्था नहीं है बीज डाले गए जिसको उगने में समय लगेगा लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिली की गौ आश्रम में 100 की संख्या तक ही रखें जायेगे लेकिन कहीं कहीं थाल कला गौआश्रम में जानवरों की संख्या 155 तक बढ़ गई है ।


Body:पशु चिकित्सक से जानकारी करने पर उन्होंने बताया पशुओं को जनसंख्या रोक के लिए डॉक्टर ने 28 पशुओं को अभी तक नसबंदी की है की जो बिगड़ेल पशु है या मारने को दौड़ते हैं उनकी नसबंदी करने से वह शांत पड़ जाते हैं और उनकी जनसंख्या पर रोक लग जाती है हम लोग ऐसे ही पशु गौ आश्रम में नसबंदी कर देते हैं जिसे जानवरों को औऱ यहां के व्यक्तियो न मारने न पाये ।


Conclusion:ऐसे ही बेसहारा जानवरों छाया के लिए धूप में इधर-उधर भागते देखना एक तकलीफ दायक समस्या लगती है क्या यही है पशु रक्षा।


विजुअल गौ आश्रये का
बाइट वेटरनरी डॉक्टर की विजय सिंह



रिपोर्टर आर एन साहनी ( स्टिंगर रामनगर विधानसभा बाराबंकी 9919688836)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.