बाराबंकी: जनपद के रामनगर के थाल कला गांव में गो आश्रय में पशुओं की नसबंदी का अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 से अधिक पशुओं की नसबंदी की गई. डॉक्टरों का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण और बिगड़ैल पशुओं को सुधारने के लिए नसबंदी का सहारा लिया जा रहा है.
गोशाला में पशुओं की नसबंदी
रामनगर के थाल कला गांव स्थित गोशाला में 100 पशु रखने की सीमा है लेकिन यहां जानवरों की संख्या 155 तक पहुंच गई है. साथ ही कुछ पशु बिगड़ैल भी हैं जो दूसरे पशुओं को मारने दौड़ते हैं. इसे देखते हुए वेटरिनरी चिकित्सकों की टीम गोशाला पहुंची और नसबंदी अभियान चलाया. इस दौरान 28 पशुओं की नसबंदी की गई.
पशुओं की जनसंख्या रोकने के लिए 28 पशुओं की नसबंदी की गई है. साथ ही नसबंदी से जो बिगड़ैल पशु हैं, वे शांत पड़ जाते हैं.
- डॉ. विजय सिंह, वेटरिनरी चिकित्सक