बाराबंकी: नए साल पर जिले के बुनकरों को एक खास तोहफा मिलने जा रहा है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के तहत जैदपुर कस्बे में एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर खुलने जा रहा है. इस हाईटेक सेंटर में बुनकरों को रंगाई, छपाई और डिजाइनिंग समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी.
जिले में 60 हजार से ज्यादा बुनकर कारीगर हैं, जो शॉल, गमछा और अरेबियन रुमाल बुनने का काम करते हैं. सुविधाओं की कमी के चलते उत्पाद में वह क्वालिटी नहीं आ पाती जैसी विदेशी खरीदारों की डिमांड है. लिहाजा इनके उत्पादों की क्वालिटी बढ़ाने के लिए शासन नए साल पर इनको एक खास तोहफा देने जा रहा है. इसके लिए जिले में 3 कॉमन फैसिलिटी सेंटर यानी सीएफसी बनने जा रहे हैं.
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त उमेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में जैदपुर कस्बे से इसकी शुरुआत हो रही है. तकरीबन 6 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सीएफसी में हाईटेक मशीनें रहेंगी. केंद्र पर बुनकरों को एक ही छत के नीचे रंगाई, छपाई और ग्राइंडिंग जैसी सारी सुविधाएं मिलेंगी. इंटरनेशनल मार्केंट की क्वॉलिटी के हिसाब से इनका उत्पाद होगा तो उसका प्राइस अच्छा मिलेगा.
सुविधाओं की कमी के चलते बुनकरों के उत्पादों में वह गुणवत्ता नहीं आ पाती, जिसकी विदेशी खरीदार डिमांड करते हैं. क्वालिटी बढ़ाने के लिए इनको कई जगह दौड़ना भी पड़ता है. अब एक ही जगह सारी हाईटेक मशीनें मिल जाने से इनको रंगाई, छपाई और ग्राइंडिंग के लिए दूसरी जगह दौड़ना नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: बाराबंकीः स्वच्छता अभियान को झटका, आधे-अधूरे शौचालय हैं रोड़ा
ओडीओपी के तहत पुरस्कृत बुनकर हाफिज मुनीर ने बताया कि अगर यह सेटअप जैदपुर में लग गया तो जो भी बायर आते हैं वो एक्सपोर्ट के ऑर्डर काफी बड़े-बड़े देंगे. बुनकर रोजी-रोटी से जुड़ जाएंगे.सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मार्केट का जो रेट चल रहा है, उसका दोगुना रेट मजदूरों को एक्सपोर्ट में मिलता है.