बाराबंकी: फतेहपुर कोतवाली के फतहापुर मजरे कुतुबापुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय श्रीराम गौतम के पास करीब 17-18 बीघे जमीन है. पत्नी की मौत हो चुकी है. घर में उसके अलावा इकलौता पुत्र मनोज, उसकी पत्नी और एक साल का बेटा है. खेती की जमीन को लेकर पिता-पुत्र में अक्सर विवाद होता रहता था. गुरुवार देर शाम दोनों में जमीन को लेकर फिर विवाद हुआ, जिस पर गुस्साए मनोज ने घर में रखे चाकू से अपने पिता पर हमला बोल दिया. पिता ने भागने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. चाकुओं से गोदकर मनोज ने उनकी हत्या कर दी.
हत्या से गांव में हड़कंप
चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचते, मनोज फरार हो चुका था. इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की खासी भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आखिर क्यों की पिता की हत्या
दरअसल, श्रीराम ने अपनी ज्यादातर जमीन गिरवी रख दी थी और कई बैंकों से लोन भी ले रखा था. गुरुवार को बैंक का लोन अदा न कर पाने से बैंककर्मी उसे अपने साथ ले गए थे, लेकिन लोन जल्द अदा करने की चेतावनी देकर शाम को छोड़ दिया था. घर पहुंचने के बाद श्रीराम ने कहा कि वो जमीन बेच देगा और कर्ज अदा करेगा. ये सुनकर मनोज आक्रोश में आ गया. पिता की हरकतों से मनोज को लगा कि जमीन बिक जाने से उसके हत्थे कुछ भी नहीं लगेगा. इसी मंशा के तहत उसने पिता को मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी बेटे की तलाश में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष संजय मौर्य ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.