बाराबंकी: रामनगर थाने पर डीएम और पुलिस कप्तान की मौजूदगी में समाधान दिवस मनाया गया. इसमें दो मामलों का निस्तारण किया गया. फरियादियों ने अपनी फरियाद को अधिकारियों के सामने रखा. मधु नाम की फरियादी ने डीएम की गाड़ी के सामने आकर गुहार लगाई.
डीएम ने दी जानकारी
- समाधान दिवस का आयोजन किया गया.
- डीएम ने बताया कि रामनगर थाने और मसौली थाने का मुआयना किया गया.
- चुनाव की वजह से मुआयना नहीं किया जा सका, जिससे समाधान दिवस के अवसर पर थानों का मुआयना किया गया.
- भवन निर्माण का मामला संज्ञान में आया है.
- क्राइम रजिस्टर को भी चेक किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- समाधान दिवस पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने सुनी पीड़ितों की समस्यायें
समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी ने डीएम की गाड़ी के सामने आकर समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई. इस पर डीएम ने क्षेत्राधिकारी को मौके का मुआयना कर निस्तारण करने का आदेश दिया. बारावफात और महादेवा महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे.