बाराबंकी: सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवंबर के आधे महीने तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी, लेकिन बाराबंकी जिले में गड्ढा मुक्त सड़क का दावा हवा हवाई साबित हुआ है. नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर सड़कें इतनी खराब हैं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.
महीनों से खराब पड़ी सड़कें
- बाराबंकी जिले में कई जगहों पर सड़कें महीनों से खराब है, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
- सड़कें खराब होने की वजह से जिले के लोग हिचकोले खाती सड़कों पर चलने के लिये मजबूर हैं.
- बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहन भी इन्हीं मार्गों से होकर जाते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.
- जिले में अधिकारियों के आवास तक जाने वाली सड़कों की हालत भी ठीक नहीं है.
- कचहरी के पास की सड़क भी गड्ढों से भरी है.
इसे भी पढ़ें- फतेहपुर: सरकार के दावे हुए फेल, ढाई साल बाद भी गड्ढा मुक्त नहीं हुई सड़कें
इस बार काफी देर तक बरसात हुई, जिसके कारण अभी तक सड़कें नहीं ठीक हो पाई है. सड़कों को ठीक करना अनवरत प्रक्रिया है, इसको हम आने वाले समय में ठीक कर लेंगे. अगर संज्ञान में लाया जाता है तो हम उन सड़कों को विशेष रूप से देखेंगे.
-डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी