बाराबंकीः बीते 23 मई को लोनी कटरा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हुई हत्या हुई थी. इस मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. घटना से जुड़े दो आरोपियों को आलाकत्ल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है. आरोपियों के अनुसार उधारी नहीं चुकाना पड़े इसलिए गोली मारी.
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के पूरे देवीदास पुरवा गांव के किनारे नाले के पास एक खेत में युवक का शव पड़ा मिला था. युवक की शिनाख्त रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बहुदा कला गांव के रहने वाले वेद प्रकाश के रूप में की गई. युवक के शरीर पर गोली का निशान था और सिर क्षत-विक्षत था. मृतक वेदप्रकाश की पत्नी ने गांव के ही दिलीप रावत पर हत्या करने का आरोप लगाया था.
अभियुक्त ने रुपये लिए थे उधार
वहीं पुलिस ने छानबीन के बाद सोमवार देर शाम हत्याकांड के दो आरोपियों दिलीप कुमार रावत और अमन वर्मा को कान्हूपुर रोड पेकौली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. मृतक वेद प्रकाश वर्मा दबंग किस्म का व्यक्ति था. वेदप्रकाश से अभियुक्त दिलीप रावत ने दस हजार और अभियुक्त अमन वर्मा ने तीन हजार रुपये उधार ले रखे थे.
बार-बार वापस मांगने पर की हत्या
पुलिस ने खुलासे में बताया कि वेद प्रकाश जब-जब उधार के रुपये मांगता ये लोग दे नहीं पा रहे थे. काफी परेशान होने पर दिलीप रावत और अमन ने अपने साथी लखनऊ के नगराम थाने के गुलरिया निवासी सुमित बेड़िया के साथ योजना बनाकर हत्या कर दी.