बाराबंकी: जिले में महिला लेखपाल के साथ वकीलों द्वारा की गई अभद्रता और मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी और जिलाधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर बाराबंकी के लेखपालों ने भी काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है. एसडीएम कार्यालय के सामने लेखपालों ने बुधवार को जमकर प्रर्दशन किया. लेखपालों ने कहा कि सरकार जब तक उनको सुरक्षा मुहैया नहीं कराती तब तक वे काम नहीं करेंगे.
लेखपालों का प्रर्दशन
- दरअसल एक महिला लेखपाल से वकीलों द्वारा एक प्रमाण पत्र पर जबरन रिपोर्ट लगवाने का दबाव बनाया गया था.
- महिला लेखपाल द्वारा ऐसा न किए जाने से वकीलों ने दुर्व्यवहार किया.
- यही नहीं लेखपालों की पिटाई कर उन्हें कई घंटे बंधक भी बनाए रखा गया.
- इस घटना से नाराज लेखपालों ने आंदोलन शुरू कर दिया है.
लेखपालों की मांग है कि दोषी वकीलों की गिरफ्तारी की जाए. साथ ही इस मामले में संवेदनहीन जिलाधिकारी को भी निलंबित किया जाए. लेखपालों की इस हड़ताल से बुधवार को राजस्व विभाग का तमाम काम प्रभावित हुआ. इस दौरान दूर दराज से आए फरियादियों को काम के बगैर निराश होकर वापस लौटना पड़ा.