बाराबंकी: वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में मोदी सरकार अब 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के सभी लाभार्थियों का 'किसान क्रेडिट कार्ड' बनवाएगी. इसके लिए जिले में सोमवार से सीडीओ द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत की गई. 24 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में बैंक शाखाओं पर कैंप लगाकर केसीसी बनाए जाएंगे. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान सस्ते ब्याज दर पर लोन लेकर खाद, बीज और कृषि यंत्र खरीद कर अपना उत्पादन बढ़ा सकेंगे.
किसानों का बनेगा 'किसान क्रेडिट कार्ड'
सीडीओ ने बताया कि जिले में 3,64,251 किसान अभी तक 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से लाभान्वित हो चुके हैं, जबकि लगभग 2,90,000 हजार सक्रिय किसान क्रेडिट कार्ड धारक हैं. ऐसे बचे हुए किसानों के लिए 24 फरवरी तक केसीसी बनाये जाएंगे. वैज्ञानिक खेती में सस्ते दर पर ऋण एक महत्वपूर्ण कृषि निवेश है, जो समय से कृषकों को अन्य कृषि निवेशों जैसे बीज, खाद, कीटनाशकों, कृषि यंत्रों आदि की व्यवस्था करने के लिए जरूरी है. जिन्हें उपयोग करके किसान अपना उत्पादन बढ़ाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. केसीसी पर महज सात फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाता है. समय पर ऋण वापसी करने पर तीन फीसदी छूट भी दी जाती है.
आसान है केसीसी की प्रक्रिया
किसानों को परेशानी से बचाने के लिए केसीसी बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान किया गया है. इसके लिए पात्र लाभार्थियों की सूची एलडीएम बैंक के जरिये हर बैंक शाखा को दी जाएगी. बैंक यह सुनिश्चित करेगा कि कौन से किसान के पास केसीसी नहीं है. उसके बाद जिनके पास केसीसी नहीं होगी, विभागीय कर्मचारी एक फार्म को भरा कर बैंक में जमा कराएंगे, उसके बाद केसीसी जारी कर दिया जाएगा.