बाराबंकी: एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए एक मासूम का अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को एक मकान में बंधक बनाकर रखा. बाद में बच्चे के मामा को फोन कर बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी. मामला संज्ञान में आते ही सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बच्चे की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की सक्रियता देख अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़कर भाग निकले.
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी चौराहा के पास लौताबाग का है. यहां के निवासी टायर व्यापारी सलाम अपने पड़ोसी जफर की बहन की शादी में गए थे. घर से कुछ दूरी पर ही कार्यक्रम स्थल से रात करीब 12 बजे सलाम का सात साल का बेटा वारिस अचानक गायब हो गया. बच्चा रसौली के एक स्कूल में कक्षा दो का छात्र है. परिजन बच्चे की तलाश कर ही रहे थे कि रात करीब दो बजे सलाम के साले रजा के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया. अपहरणकर्ता ने बीस लाख रुपये की मांग की. पुलिस को सूचना देने पर बच्चे की हत्या की धमकी दी. देर रात जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया. पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस करना शुरू किया, जिससे फोन आया था. पुलिस की सक्रियता देख अपहरणकर्ता बच्चे को जैदपुर रोड पर स्थित एक प्लाटिंग साइट पर बने कमरे में छोड़ गए थे. बच्चा वहां से किसी तरह बाहर निकला. गांव के लोगों ने उसे देखा और बंधन खोलकर उसे एक होटल पर बिठाया. इसके बाद पुलिस ने बच्चा सकुशल परिवारजन तक पहुंचाया.
इसे पढ़ें:- दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या हुई 42, उप राज्यपाल ने की पीड़ितों से मुलाकात
एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चा सकुशल मिल गया है. पुलिस अपहरणकर्ताओं के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश कर रही थी. इसकी जानकारी कोई अपहरणकर्ताओं को दे रहा था. मामले में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. सर्विलांस में अपहरणकर्ताओं की लोकेशन सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम छेदानगर में मिली. पुलिस ने उस ओर रुख किया तो अपहरणकर्ताओं का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. फिलहाल अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की तलाश चल रही है.