बाराबंकी: अनलॉक 1.0 में जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम को खोल दिया गया है. इस स्टेडियम में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होगा. यही नहीं खिलाड़ियों को अपने साथ मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतल भी लाना होगा. शर्तों का उल्लंघन करते हुए कोई स्टेडियम में प्रवेश न कर जाए, इसके लिए गेट पर गार्डों को तैनात किया गया है.
स्टेडियम दो शिफ्टों में खोला जाएगा. पिछले 70 दिनों से बंद चल रहे स्टेडियम की साफ सफाई और सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम को खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए खोल दिया गया. इसके साथ ही स्टेडियम की साफ-सफाई और सैनिटाइज करने का काम भी शुरू कर दिया गया.
रोजाना 400 खिलाड़ी हिस्सा लेते थे
लॉकडाउन की घोषणा होते ही यहां की सारी गतिविधियां बंद कर दी गई थीं. इस स्टेडियम में 9 खेलों क्रिकेट, हॉकी, वालीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, ताइक्वांडो, जूडो और एथेलेटिक्स की कोचिंग चलती थी, जिसमें रोजाना करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा लेते थे.
निर्धारित खेलों की ही अनुमति
लॉकडाउन के बाद से स्टेडियम में ताला बंद कर दिया गया था. स्टेडियम खुलने के बाद फील्ड में उगी घास की साफ-सफाई के साथ ही वालीबॉल, बैडमिंटन और हॉकी के फील्ड्स को साफ किया जा रहा है. स्टेडियम को दो शिफ्टों में खोलकर खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए समय निर्धारित किए गए हैं.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए दर्शकों के प्रवेश को वर्जित किया गया है. स्टेडियम में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनका पंजीकरण होगा और जिनके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होगा. फिलहाल ,स्वीमिंग पूल को बंद रखा गया है. बाकी की खेल गतिविधियों का संचालन किया जाएगा.
-राजेश सोनकर, जिला क्रीड़ाधिकारी