बाराबंकी: जिले में पीएम मोदी के फिट इंडिया मिशन के तहत लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस हाफ मैराथन में गैर जिलों के युवाओं ने भी भागेदारी की. फिटनेस बॉक्स जिम की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के विजेताओं को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया.
जिलाधिकारी डॉ.आदर्श सिंह ने कहा कि इस महामारी के दौर में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. साथ ही साथ अपने आप को फिट रखकर ही इस महामारी से मुकाबला किया जा सकता है.
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए फिट रहना जरूरी
शहर के पुराने बस स्टैंड के पास से शुरू हुई ये दौड़ छाया चौराहा, पीरबटवन, पल्हरी चौराहा होते हुए जीआईसी ग्राउंड में समाप्त हुई. दौड़ में जिले के अलावा आसपास के जिलों के भी कई युवाओं ने भागीदारी की. कार्यक्रम आयोजक असद साजिद ने बताया कि इस दौड़ के आयोजन कराने के पीछे उनकी मंशा लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने की है.
विजेताओं को डीएम ने दिए पुरस्कार
जीआईसी ऑडिटोरियम में विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने पुरस्कृत किया. सीतापुर जिले के श्रवण कुमार ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल कर 11 हजार रुपये का चेक प्राप्त किया. लखनऊ के रविपाल ने दूसरा स्थान हासिल किया और 5100 रुपये का पुरस्कार मिला. बाराबंकी जिले के जितेंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया, जिसे 2100 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया.