बाराबंकी : प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि जल्द ही आबकारी विभाग पूरी तरह हाईटेक यानी टेक्नोसेवी (TECHNO SAVVY) होने जा रहा है. विभाग के टेक्नोसेवी हो जाने से भ्रष्टाचार की जरा भी गुंजाइश नही रहेगी. उन्होंने कहा कि अगले महीने से पूरे सूबे में नकली और मिलावटी शराब के खिलाफ महाभियान चलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने 36 हजार करोड़ का राजस्व प्रदेश सरकार को दिया है जो एक बड़ी उपलब्धि है.
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही उनका विभाग पूरी तरह हाईटेक हो जाएगा. सूबे में जहरीली शराब से हुई मौतों पर उन्होंने कहा कि अगले महीने से विभाग महाभियान शुरू करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि नकली और मिलावटी शराब की बिक्री और बनाने में जो भी लोग लगे हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस भी जिले में जहरीली शराब की कोई घटना हुई तो उस जिले के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराना योगी सरकार की प्राथमिकता: राज्यमंत्री रजनी तिवारी
राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने 36 हजार करोड़ का राजस्व वसूलकर प्रदेश सरकार को दिया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 42 हजार करोड़ सेट किया है. उम्मीद है ये लक्ष्य पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वे विभाग को मोडिफाई कर रहे हैं. सब कुछ ऑनलाइन होने जा रहा है. मैन टू मैन काम खत्म हो रहा है. इससे भ्रष्टाचार की जरा भी गुंजाइश नही रहेगी और सब कुछ पारदर्शी होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप