ETV Bharat / state

बाराबंकी: मंडलीय सरस मेले में 'मॉडल सरस गांव' बना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र - बाराबंकी समाचार

यूपी के बाराबंकी में जिला पंचायत राज विभाग ने मंडलीय सरस मेला आयोजित किया है. गांवों के विकास और ग्रामीणों के शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोकने और लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से इसमें 'मॉडल सरस गांव' बनाया गया है.

etv bharat
"मॉडल सरस गांव" बना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 5:03 AM IST

बाराबंकी: जिले के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मंडलीय सरस मेला सोमवार से शुरू हुआ. इस मेले के उद्घाटन समारोह में सांसद लल्लू सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. मंडलीय सरस मेले का मुख्य आकर्षण 'मॉडल सरस गांव' है. इस गांव में ग्रामीण संस्कृति और ग्रामीण परिवेश की चीजें बनाई गई हैं, जो ग्रमीण संस्कृति को बचाने के लिए लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. यहां आने वाले दर्शकों का कहना है कि पुरानी चीजों को देखकर लोगों को अपनी ग्रामीण संस्कृति को बचाने की फिक्र होने लगी है.

'मॉडल सरस गांव' बना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र.

इसे देखकर ग्रामीणों का कहना है कि अब गांवों की तस्वीर बदल रही है. पुराने जमाने की चीजें खत्म होती जा रही हैं. कुएं, खेतों में बने मचान, चारपाई, हुक्का, हल , मिट्टी की हांडी, चकिया, बैलगाड़ी और लालटेन जैसी तमाम चीजें ग्रामीण परिवेश की पहचान हैं, लेकिन आधुनिकता के दौर में ये चीजें खत्म होती जा रही हैं. अब गांवों की स्थिति बदल रही है. झोपड़ियों की जगह अब पक्के मकानों ने ले लिया है.

राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में चल रहे मंडलीय सरस मेले में बनाया गया 'मॉडल सरस गांव' खास आकर्षण का केंद्र है. इधर से गुजरने वाला हर कोई अपनी नजरें टिका देता है. पुरानी चीजों को देखकर लोगों को अपनी ग्रामीण संस्कृति को बचाने की फिक्र होने लगी है. लोगों को पुरानी चीजों को संरक्षित करने की जरूरत है.

जिला पंचायत राज विभाग द्वारा इस मॉडल सरस गांव के बनाने का उद्देश्य है कि गांवों का विकास इसी तर्ज पर हो. ग्रामीणों को सारी सुविधाएं मिलें ताकि गांवों से शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोका जा सके.
-उपेंद्र सिंह रावत, भाजपा सांसद


बाराबंकी: जिले के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मंडलीय सरस मेला सोमवार से शुरू हुआ. इस मेले के उद्घाटन समारोह में सांसद लल्लू सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. मंडलीय सरस मेले का मुख्य आकर्षण 'मॉडल सरस गांव' है. इस गांव में ग्रामीण संस्कृति और ग्रामीण परिवेश की चीजें बनाई गई हैं, जो ग्रमीण संस्कृति को बचाने के लिए लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. यहां आने वाले दर्शकों का कहना है कि पुरानी चीजों को देखकर लोगों को अपनी ग्रामीण संस्कृति को बचाने की फिक्र होने लगी है.

'मॉडल सरस गांव' बना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र.

इसे देखकर ग्रामीणों का कहना है कि अब गांवों की तस्वीर बदल रही है. पुराने जमाने की चीजें खत्म होती जा रही हैं. कुएं, खेतों में बने मचान, चारपाई, हुक्का, हल , मिट्टी की हांडी, चकिया, बैलगाड़ी और लालटेन जैसी तमाम चीजें ग्रामीण परिवेश की पहचान हैं, लेकिन आधुनिकता के दौर में ये चीजें खत्म होती जा रही हैं. अब गांवों की स्थिति बदल रही है. झोपड़ियों की जगह अब पक्के मकानों ने ले लिया है.

राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में चल रहे मंडलीय सरस मेले में बनाया गया 'मॉडल सरस गांव' खास आकर्षण का केंद्र है. इधर से गुजरने वाला हर कोई अपनी नजरें टिका देता है. पुरानी चीजों को देखकर लोगों को अपनी ग्रामीण संस्कृति को बचाने की फिक्र होने लगी है. लोगों को पुरानी चीजों को संरक्षित करने की जरूरत है.

जिला पंचायत राज विभाग द्वारा इस मॉडल सरस गांव के बनाने का उद्देश्य है कि गांवों का विकास इसी तर्ज पर हो. ग्रामीणों को सारी सुविधाएं मिलें ताकि गांवों से शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोका जा सके.
-उपेंद्र सिंह रावत, भाजपा सांसद


Intro:बाराबंकी ,28 जनवरी । कुएं ,खेतों में बने मचान, चारपाई ,हुक्का, हल ,मिट्टी की हांडी ,चकिया,बैलगाड़ी और लालटेन जैसी तमाम चीजें ग्रामीण परिवेश की पहचान हैं लेकिन आधुनिकता के दौर में ये चीजें खत्म होती जा रही हैं । अब गांवों की स्थिति बदल रही है । झोपड़ियों की जगह अब पक्के मकानों ने ले लिया है । पक्की सड़कें और घर-घर शौचालय बन गए हैं ।


Body:वीओ - ग्रामीणों का कहना है कि अब गांवों की तस्वीर बदल रही है । पुराने जमाने की चीजें खत्म होती जा रही हैं ।
बाईट - विश्राम प्रजापति, निवासी घौखरिया
बाईट- महादेव , ग्रामीण

वीओ - बाराबंकी के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में चल रहे मंडलीय सरस मेले में बनाया गया" मॉडल सरस गांव "खास आकर्षण का केंद्र है । इधर से गुजरने वाला हर कोई अपनी नजरें टिका देता है । पुरानी चीजों को देख लोगों को अपनी ग्रामीण संस्कृति को बचाने की फिक्र होने लगी है । इनका कहना है कि पुरानी चीजों को संरक्षित करने की जरूरत है ।
बाईट - जय प्रकाश वर्मा, दर्शक
बाईट - संगीता त्रिपाठी, दर्शक

वीओ - जिला पंचायत राज विभाग द्वारा इस मॉडल सरस गांव के बनाने का उद्देश्य है कि गांव का विकास इसी तर्ज पर हो ग्रामीणों को सारी सुविधाएं मिलें ताकि ग्रामीणों के शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोका जा सके ।
बाईट - उपेंद्र सिंह रावत , भाजपा सांसद बाराबंकी


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.