बाराबंकी: जनपद के ऐतिहासिक देवां मेले को इस बार सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का प्रशासन ने दावा किया था, इसके लिए पहले से ही प्रचार-प्रसार किया गया था. मेले में कई जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए थे, इसके बावजूद भी मेले के पहले ही दिन इस दावे की हवा निकल गई. लोग खुले आम सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते नजर आए. दुकानदार भी बेफिक्री से पॉलिथीन बेचते रहे. नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि इसको रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा और पालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
पहले दिन ही मिशन फेल
- जिले में दस दिनों तक चलने वाले देवां मेले को इस बार पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने मिशन छेड़ा था.
- इसके लिए काफी पहले से ही इसका प्रचार-प्रसार किया गया था.
- पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संदेश पूरे मेले में लगवाए गए थे.
- मेले के पहले ही दिन दुकानदारों ने प्रशासन की पहल को झटका दे दिया.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकीः गांधी जयंती पर महिलाओं ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने की ली शपथ
- दुकानदार खुलेआम प्लास्टिक का प्रयोग करते दिखाई दिए.
- नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि पहला दिन होने के चलते इनको चेतावनी दे दी गई है.
- पाॉलिथीन मुक्त मेला बनाने के लिए आगे अभियान चलाया जाएगा और जो भी दुकानदार पॉलिथीन का प्रयोग करते मिलेंगे, उनसे जुर्माना वसूला जाएगा.