बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी में एक्सपायर्ड हैंड सेनिटाइजर(expired hand sanitizer) की बिक्री की सूचना पर अयोध्या मंडल के सहायक आयुक्त औषधि के निर्देशन में औषधि निरीक्षक बाराबंकी ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा. छापे के दौरान हड़कंप मच गया. मौके पर लगभग 2100 लीटर एक्सपायर्ड हैंड सैनिटाइजर बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल टीम ने माल को सीज कर मालिक को नोटिस जारी किया है. एक हफ्ते के अंदर मालिक की ओर से क्रय विक्रय के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है. अभिलेख प्राप्त होने के बाद औषधि विभाग नियमानुसार कार्यवाही करेगा.
बाराबंकी औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि नगर कोतवाली के निबलेट स्कूल के सामने सत्यप्रेमीनगर में स्थित पदमा गुप्ता के मकान में विभांशु गुप्ता द्वारा अवैध रूप से हैंड सेनिटाइजर और सर्जिकल आइटम भंडारित कर बेचा जा रहा है. इस शिकायत पर अयोध्या मंडल के सहायक आयुक्त औषधि जीसी श्रीवास्तव के निर्देशन में बाराबंकी औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने पुलिस बल के साथ बुधवार को छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया. मकान के प्रथम तल पर पहुंची टीम भारी मात्रा में सेनिटाइजर देख हैरान रह गई. यह सैनिटाइजर एक्सपायर्ड था. टीम ने जब इसकी मात्रा चेक की तो यह 2100 लीटर मिला. इसकी कीमत तकरीबन 06 लाख रुपये बताई जा रही है. औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने जब इसके मालिक विभांशु गुप्ता से इसके कागजात मांगे तो विभांशु गुप्ता ने बताया कि यह माल उनकी रजिस्टर्ड फर्म मेसर्स शंकर कंस्ट्रक्शन्स एंड सप्लायर्स का है जिसके वो खुद प्रोपराइटर हैं.
यह माल इसी फर्म के नाम पर खरीदा गया था लेकिन प्रोपराइटर विभांशु गुप्ता इस माल के कोई क्रय विक्रय के अभिलेख नही दिखा सके. लिहाजा ड्रग इंस्पेक्टर ने इस माल को सीज कर दिया और विभांशु गुप्ता को एक हफ्ते के अंदर अभिलेख प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया. ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने बताया कि अभिलेख प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः PCS अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने CM योगी से की शिकायत