बाराबंकी: जिले में पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने से बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मियों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. परेशान संविदा कर्मियों ने इस बार होली न मनाने का फैसला करते हुए नगर के घोसियाना स्थित कार्यालय पर आंदोलन शुरू कर दिया है. नाराज कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लापरवाही का आरोप लगाया. आंदोलित कर्मचारियों का आरोप है कि ऊर्जा मंत्री के आदेश के बाद भी इन्हें वेतन नहीं दिया गया.
जिले में तकरीबन साढ़े पांच सौ संविदाकर्मी बिजली विभाग में तैनात हैं. लगातार काम करने के बावजूद भी पिछले तीन महीनों से इनको वेतन नहीं दिया गया. होली से पहले इनको वेतन दिए जाने के ऊर्जा मंत्री द्वारा दिये गए आदेश की भी बिजली विभाग के अधिकारी और सेवा प्रदाता ओरियन सिक्योर कम्पनी के अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे में इनकी होली बेरंग हो गई है.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: 10 महीने से मीटर रीडिंग लेने नहीं पहुंचा बिजली विभाग, लोगों के बीच बना ये डर
यही नहीं 24 से ज्यादा संविदा कर्मियों को सेवा प्रदाता कंपनी ओरियन सिक्योर ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके बिना कुछ बताए ही निकाल दिया है. जबकि कर्मचारियों ने 5 महीने काम भी किया, जिसका इन्हें वेतन भी नहीं दिया गया. ऐसे में इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.