बाराबंकी: प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की योगी सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए शुक्रवार को बाराबंकी के कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में प्रदेश में कानून का राज खत्म होकर जंगल राज कायम हो गया है. हर रोज लूट, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन योगी सरकार खामोश है.
इन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की बुद्धि खराब हो चुकी है. वो अच्छे बुरे का अंतर भूल चुकी है. लिहाजा यज्ञ कर इनकी बुद्धि शुद्धि के लिए प्रार्थना की गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन और अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पूनिया के नेतृत्व में शुक्रवार को बाराबंकी के कांग्रेसियों ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया.
शहर के छाया चौराहे पर स्थित कांग्रेस कार्यालय के नीचे इन कांग्रेसियों ने यज्ञ और हवन किया. इस मौके पर तनुज पूनिया ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. पुजारियों और पंडितों को मारा जा रहा है, दलितों का लगातार उत्तपीड़न जारी है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और योगी सरकार चुप बैठी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है और जंगल राज कायम है. सरकार को सद्बुद्धि मिले और प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो. इसके लिए इन कांग्रेसियों ने यज्ञ किया. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ उनका इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा.