बाराबंकी: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जिले को करीब 72 करोड़ रुपये लागत की 117 परियोजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने एक साथ सभी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. खास बात यह है कि इसमें अकेले जैदपुर विधानसभा को करीब 10 करोड़ लागत की 25 परियोजनाओ का तोहफा मिला है.
इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अब हर गांव में लगेंगे सामुदायिक गोबर गैस प्लांट
मुख्यमंत्री ने दी परियोजनाओं की सौगात
हरख में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने पोषण अभियान के तहत 6 माह के पांच बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, शादी अनुदान योजना जैसी तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चाभी भी दी. उन्होंने दिव्यांगों को उपकरण दिए. वहीं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड भी दिए.
बाराबंकी से जोड़ा भावनात्मक रिश्ता
इस मौके पर मौजूद जनमानस से रूबरू हुए तो उन्होंने भावनात्मक रिश्ता भी जोड़ा. उन्होंने कहा कि सावन मास में दूर दराज से लोग यहां के महादेवा और सिद्धेश्वर धाम में कांवड़ लेकर आते हैं. कांवड़ियों का आगमन भारत के अंदर भारतीय संस्कृति की उन गहरी जड़ों को प्रदर्शित करता हैं जिसने कभी राष्ट्रीय सीमाओं को नहीं माना. उत्तर में कैलाश मानसरोवर से लेकर दक्षिण में रामेश्वरम तक यह भारतीय संस्कृति के जो चिह्न जहां-तहां बिखरे पड़े हैं उन सब प्रतीकों में पवित्र ज्योतिर्लिंग हमारे सामने हैं जो हमे एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि बाराबंकी के ये सौभाग्य है कि भगवान महादेवा का भी आशीर्वाद यहां के वासियों को प्राप्त होता है और साथ ही साथ सिद्धेश्वर महादेव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.