ETV Bharat / state

बाराबंकी: सबसे ज्यादा आबादी वाले इस गांव में नहीं है सफाई व्यवस्था - गंदगी का ढेर

कस्बा इचौली में अधिकारियों की अनदेखी और सफाई कर्मचारियों की मनमानी से गांवों में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. यहां तैनात सफाईकर्मी नियमित रूप से सफाई नहीं करते. कस्बे में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. यही नहीं ग्राम प्रधान भी इस समस्या पर आंख बंद कर लिए हैं.

इचौली ब्लाक में लगा गंदगी का ढेर.
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 2:38 PM IST

बाराबंकी: कस्बा इचौली पूरे डलाई ब्लाक की सबसे ज्यादा आबादी वाला पंचायत है. लेकिन यह सफाई के मामले में बिल्कुल फिसड्डी है. स्वच्छता अभियान को इचौली ब्लाक के कर्मचारी और अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. कस्बा में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. यहां तक की धार्मिक स्थलों के पास की भी सफाई नहीं कराई गयी है.

इचौली ब्लाक में लगा गंदगी का ढेर.

गांव में नहीं आते सफाई कर्मचारी

  • पूरे डलाई ब्लाक के कस्बा इचौली सबसे ज्यादा आबादी वाला गांव है.
  • कस्बा इचौली में गांव की सफाई करने सफाईकर्मी तक नहीं आते.
  • कस्बे में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
  • इचौली कस्बे में पानी निकासी की भी व्यवस्था नहीं है.
  • जलभराव के कारण लोगों को गंदे पानी में आना-जाना पड़ रहा है.

गांव के निवासियों से बताया कि-

  • यहां कभी कभार ही सफाई होती है.
  • ईद-बकरीद पर एक बार सफाई होती है उसके बाद यहां सफाई नहीं की जाती है.
  • सफाई को लेकर प्रधान और अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं.
  • कस्बे की सफाई सिर्फ कागजों पर है, हकीकत में नहीं.

वहीं जब सफाई को लेकर ईटीवी ने समाजसवी राकेश शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां बाजार में कभी सफाई होती है कभी नहीं होती है. उन्होंने बताया कि यहां बाजार लगती है और सामने मस्जिद भी है. फिर भी यहां सफाई नहीं होती है. राकेश ने बताया कि यहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है और ग्राम प्रधान बिल्कुल लापरवाह बने हुए हैं.

वहीं जब ग्राम प्रधान रफू जमा को फोन लगाया गया तो उनका फोन नहीं उठा और जब उनके बारे में लोगों से जानकारी ली गई तो लोगों ने बताया कि प्रधान जी ज्यादातर कलकत्ते में रहते हैं. इसलिए यहां की सफाई नहीं हो पाती है.

बाराबंकी: कस्बा इचौली पूरे डलाई ब्लाक की सबसे ज्यादा आबादी वाला पंचायत है. लेकिन यह सफाई के मामले में बिल्कुल फिसड्डी है. स्वच्छता अभियान को इचौली ब्लाक के कर्मचारी और अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. कस्बा में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. यहां तक की धार्मिक स्थलों के पास की भी सफाई नहीं कराई गयी है.

इचौली ब्लाक में लगा गंदगी का ढेर.

गांव में नहीं आते सफाई कर्मचारी

  • पूरे डलाई ब्लाक के कस्बा इचौली सबसे ज्यादा आबादी वाला गांव है.
  • कस्बा इचौली में गांव की सफाई करने सफाईकर्मी तक नहीं आते.
  • कस्बे में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
  • इचौली कस्बे में पानी निकासी की भी व्यवस्था नहीं है.
  • जलभराव के कारण लोगों को गंदे पानी में आना-जाना पड़ रहा है.

गांव के निवासियों से बताया कि-

  • यहां कभी कभार ही सफाई होती है.
  • ईद-बकरीद पर एक बार सफाई होती है उसके बाद यहां सफाई नहीं की जाती है.
  • सफाई को लेकर प्रधान और अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं.
  • कस्बे की सफाई सिर्फ कागजों पर है, हकीकत में नहीं.

वहीं जब सफाई को लेकर ईटीवी ने समाजसवी राकेश शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां बाजार में कभी सफाई होती है कभी नहीं होती है. उन्होंने बताया कि यहां बाजार लगती है और सामने मस्जिद भी है. फिर भी यहां सफाई नहीं होती है. राकेश ने बताया कि यहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है और ग्राम प्रधान बिल्कुल लापरवाह बने हुए हैं.

वहीं जब ग्राम प्रधान रफू जमा को फोन लगाया गया तो उनका फोन नहीं उठा और जब उनके बारे में लोगों से जानकारी ली गई तो लोगों ने बताया कि प्रधान जी ज्यादातर कलकत्ते में रहते हैं. इसलिए यहां की सफाई नहीं हो पाती है.

Intro:बाराबंकी .पूरे डलाई ब्लॉक की सबसे बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायत कस्बा इचौली में नहीं आते हैं .सफाई करमचारी पूरे गांव में लगा जगह-जगह कूड़े का ढेर और रोड पर जलभराव तालाब के पानी की निकासी की व्यवस्था भी नहीं है .जिससे रोड पर पानी आ गया है और लोग उसी गंदे पानी में आने जाने को मजबूर है.


Body:कस्बा इचौली पूरे डलाई ब्लॉक की सबसे बड़ी आबादी वाला न्याय पंचायत है. फिर भी यहां सफाई जीरो है. जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर गंभीर है. वही ब्लाक के कर्मचारी अधिकारी उनके इस अभियान को पलीता लगा रहे हैं. जगह-जगह कूड़े का ढेर आपको देखने को मिल जाएगा जगह-जगह जलभराव मिल जाएगा यहां तक की धार्मिक स्थलों के पास की सफाई नहीं कराई गई है .मस्जिद में लोग जाते हैं नमाज पढ़ने तो उसी पानी में होकर जाते हैं .जो गंदा तालाब का और नालियों का पानी आता है. लेकिन ग्राम प्रधान भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं.


Conclusion:जब ईटीवी संवाददाता ने गांव के निवासियों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां कभी-कभार ही सफाई होती है. ईद बकरीद पर एक बार सफाई साल में होती है .उसके बाद यहां का कूड़ा उठाया ही नहीं जाता है .जिससे कूड़े का अंबार लग जाता है
समाजसेवी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र चमन कौशल ने बताया कि यहां पर सफाई को लेकर के जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है .कागजों पर तो सफाई होती है लेकिन हकीकत में सफाई होती ही नहीं है .और पैसा निकाल लिया जाता है प्रधान और अधिकारियों के द्वारा.
वहीं जब इस बात को लेकर के ईटीवी संवाददाता ने राकेश शुक्ला से बात की तो राकेश शुक्ला ने भी बताया कि यहां बाजार में कभी सफाई होती ही नहीं है .क्योंकि यहां बाजार भी लगती है. और सामने मस्जिद भी है .फिर भी सफाई नहीं होती है. और कूड़े का ढेर लगा हुआ है. देखिए लोग कैसे तालाब में गंदे पानी में जा रहे हैं .मस्जिदों को लेकिन ग्राम प्रधान बिल्कुल लापरवाह बने हुए हैं वहीं जब इस बात को लेकर के ग्राम प्रधान रफू जमा को फोन लगाया गया तो उनका फोन भी नहीं उठा.
और जब उनके बारे में लोगों से जानकारी की गई लोगों ने बताया कि प्रधान जी ज्यादातर कलकत्ते में रहते हैं. इसलिए यहां की सफाई व्यवस्था नहीं हो पाती है।

बाइट. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र चमन कौशल

बाइट. राकेश शुक्ला समाजसेवी

ईटीवी भारत के लिए दरियाबाद विधानसभा से लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.