ETV Bharat / state

बाराबंकी पुलिस ने चोरों के गैंग का किया खुलासा, 3 गिरफ्तार - Barabanki news

बाराबंकी पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों चोर
पुलिस की गिरफ्त में तीनों चोर
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 4:47 AM IST

बाराबंकी: पुलिस ने अनोखे ढंग से चोरी की वारदातों अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश दिन में रेकी करते हैं और रात में टेम्पो से जाकर चिन्हित घरों मे चोरी करके सामान को टेम्पो पर लादकर फरार हो जाते हैं. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. इनके कब्जे से चोरी के तमाम जेवरात समेत असलहे बरामद किये गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों चोर

चोरों का संगठित गिरोह
रामनगर पुलिस ने रविवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में एक चोर ने अपना नाम सम्भारी, दूसरे ने अपना नाम विजय उर्फ खुनखुन और तीसरे ने अपना नाम समर सिंह उर्फ पपली बताया है.

इनके द्वारा की गई चोरियां

  • तारीख 22 अगस्त 2020 को सतनापुर थाना बड़डूपुर निवासी नागेश्वर प्रसाद के घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी किए.
  • तारीख 13 सितम्बर 2020 को श्यामनगर थाना बदोसराय निवासी बाल चन्द्र एडवोकेट के घर जेवरातों की चोरी किया.
  • तारीख 19 सितम्बर 2020 को बिंदौरा थाना मसौली निवासी जेवरात, नकदी और मोबाइल चोरी किए.
  • तारीख 23 सितम्बर 2020 को लाहडरा थाना रामनगर निवासी दिनेश कुमार पांडे के घर तमाम आभूषण, पिपरमेंट का तेल चोरी किया.
  • तारीख 10 फरवरी 2020 को सुढ़यामऊ थाना रामनगर निवासी राकेश कुमार के घर चोरी और घर के चौकीदार शंभू की हत्या

इनके खिलाफ मुकदमे

  • सम्भारी के खिलाफ चोरी ,लूट और आर्म्स एक्ट के 05 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
  • विजय उर्फ खुनखुन के खिलाफ चोरी,लूट,हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के 09 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
  • समर सिंह उर्फ पपली के खिलाफ चोरी,लूट,हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के 09 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

बरामदगी
गिरफ्तार चोरों के पास से 10 पायल, तीन अंगूठियां, 23 जोड़ी बिछिया, 74 हजार 700 रुपये नकद, दो मोबाइल, एक अद्धी मय, दो जिंदा कारतूस, एक अदद तमंचा, एक अदद चाकू और घटना में प्रयुक्त टेम्पो बरामद किया गया है.

बाराबंकी: पुलिस ने अनोखे ढंग से चोरी की वारदातों अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश दिन में रेकी करते हैं और रात में टेम्पो से जाकर चिन्हित घरों मे चोरी करके सामान को टेम्पो पर लादकर फरार हो जाते हैं. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. इनके कब्जे से चोरी के तमाम जेवरात समेत असलहे बरामद किये गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों चोर

चोरों का संगठित गिरोह
रामनगर पुलिस ने रविवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में एक चोर ने अपना नाम सम्भारी, दूसरे ने अपना नाम विजय उर्फ खुनखुन और तीसरे ने अपना नाम समर सिंह उर्फ पपली बताया है.

इनके द्वारा की गई चोरियां

  • तारीख 22 अगस्त 2020 को सतनापुर थाना बड़डूपुर निवासी नागेश्वर प्रसाद के घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी किए.
  • तारीख 13 सितम्बर 2020 को श्यामनगर थाना बदोसराय निवासी बाल चन्द्र एडवोकेट के घर जेवरातों की चोरी किया.
  • तारीख 19 सितम्बर 2020 को बिंदौरा थाना मसौली निवासी जेवरात, नकदी और मोबाइल चोरी किए.
  • तारीख 23 सितम्बर 2020 को लाहडरा थाना रामनगर निवासी दिनेश कुमार पांडे के घर तमाम आभूषण, पिपरमेंट का तेल चोरी किया.
  • तारीख 10 फरवरी 2020 को सुढ़यामऊ थाना रामनगर निवासी राकेश कुमार के घर चोरी और घर के चौकीदार शंभू की हत्या

इनके खिलाफ मुकदमे

  • सम्भारी के खिलाफ चोरी ,लूट और आर्म्स एक्ट के 05 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
  • विजय उर्फ खुनखुन के खिलाफ चोरी,लूट,हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के 09 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
  • समर सिंह उर्फ पपली के खिलाफ चोरी,लूट,हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के 09 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

बरामदगी
गिरफ्तार चोरों के पास से 10 पायल, तीन अंगूठियां, 23 जोड़ी बिछिया, 74 हजार 700 रुपये नकद, दो मोबाइल, एक अद्धी मय, दो जिंदा कारतूस, एक अदद तमंचा, एक अदद चाकू और घटना में प्रयुक्त टेम्पो बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.