बाराबंकी: भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को बाराबंकी कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया ने राष्ट्र ध्वज फहराया और राष्ट्रगान व राष्ट्रीय गीत गाकर शहीदों के सम्मान में गगन भेदी नारे लगाए. कांग्रेसियों ने पीएम मोदी से मांग किया कि चीनी सेना को उसी भाषा में जवाब दिया जाए.
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गलवान घाटी में चीनी सेना की धोखेबाजी से किए गए वार के चलते भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. भारतीय जवानों की शहादत को याद करके शुक्रवार को बाराबंकी की कांग्रेस पार्टी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. शहर के छाया चौराहे पर स्थित बीरभद्र सिंह उर्फ चाहलारी नरेश की प्रतिमा के नीचे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया भी शामिल हुए.
चीन के खिलाफ लिया जाए एक्शन
पार्टी जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में हुए इस आयोजन में कार्यकर्ताओं ने पहले चाहलारी नरेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद पीएल पूनिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गगन भेदी नारे लगाए. राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के बाद कार्यकर्ताओं ने अमर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहसिन ने कहा कि पूरे देश में चीन के प्रति आक्रोश है. भारत सरकार को आम जनता के आक्रोश को ध्यान देना चाहिए. देश की जनता की मांग है कि चीन के खिलाफ कार्रवाई हो और उसी के भाषा में जवाब दिया जाए.