बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में धान खरीद न किये जाने और क्रय केंद्रों पर बरती जा रही अनियमितता से नाराज किसान सोमवार को उग्र हो गए. आक्रोशित किसान अपनी धान लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर लखनऊ कूच करने लगे तो पुलिस ने नवीन मंडी का गेट बंद कर दिया. इससे नाराज दो किसान नेताओं ने आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस बल और साथी किसानों ने किसी तरह दोनों पर काबू कर आत्मदाह करने रोक दिया. मामले की जानकारी पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान अधिकारियों को किसानों की खूब खरीखोटी सुननी पड़ी. आखिरकार अधिकारियों द्वारा धान खरीदने का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ.
किसान नेता और एसडीएम के बीच बातचीत धान खरीद को लेकर प्रदर्शनबताते चलें कि बाराबंकी में किसानों के धान की खरीद एक बड़ी समस्या बनी हुई है. केंद्र प्रभारियों की लापरवाही से किसान दर बदर भटक रहा है. नवीन मंडी में कई दिनों से धान लदी ट्रालियां खड़ी हैं. कांटे कई हैं, लेकिन खरीद नहीं हो रही है. किसानों को दौड़ाया जा रहा है. इससे नाराज सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने अपनी धान लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर लखनऊ जाने का फैसला किया.
किसानों से बात करते एडीएम किसानों ने किया आत्मदाह का प्रयासकिसानों के आक्रोश और लखनऊ कूच करने की गम्भीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर मौजूद पुलिस बल ने नवीन मंडी का गेट बंद कर दिया. इसके बाद किसान गेट खोलने की जिद पर अड़ गए. इसी बीच भाकियू के प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी और नगर अध्यक्ष रोहित द्विवेदी ने अपने ऊपर तेल छिड़क लिया. जिससे अफरा-तफरी मच गई. इन नेताओं को आत्मदाह का प्रयास करते देख हड़कम्प मच गया. किसी तरह साथी किसानों ने इन्हें रोका.
पुलिस ने बंद किया मंडी का गेट किसानों ने सुनाई अधिकारियों को खरी-खोटीसूचना पर पहुंचे एडीएम प्रशासन और एसडीएम ने किसानों को शांत कराने की कोशिश की इस बीच किसानों ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई. घण्टों वार्ता चली.
धान नहीं तौलने पर किसान हुए उग्रकुछ दिनों पहले भाकियू भानू गुट द्वारा धान खरीद को लेकर आंदोलन किया गया था. जिसमे धान लदी 491 ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर किसान मुख्यालय पहुंचे थे. बाद में प्रशासन द्वारा धान तौलने का आश्वासन दिया गया था. धान तौला भी गया लेकिन, करीब 129 ट्रालियों की तौल नही हो सकी लिहाजा सोमवार को किसान उग्र हो गए.
प्रशासन में हड़कम्पउधर प्रशासन किसानों के इस रुख को देखकर हैरान है. एसडीएम का कहना है कि नियमानुसार धान की तौल की जा रही है.