बाराबंकी: निंदूरा विकास खंड के मुख्य मार्ग से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला गुजरा. यहां से गुजरते हुए अखिलेश यादव ने CAA लागू करने पर सरकार की नीयत को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि भाजपा मूल मुद्दों पर असफल होने के बाद जनता को उलझाए रखने के लिए यह कानून लेकर आई है. उनका यह गेम प्लान ठीक उसी तरह है, जैसा नोटबंदी के समय था.
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सपा कार्यकर्ताओं की तो जान गई ही है, साथ ही साथ आम जनता की भी जानें गई हैं. खासकर जिन बेटियों को न्याय मिलना चाहिए उनकी भी जान गई है. इन्हें इसका कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह चाहते ही नहीं हैं कि कानून व्यवस्था सुधरे. ऐसा देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि, एक आईपीएस खुद यह आरोप लगा रहा है कि आईपीएस के ट्रांसफर में पैसा लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए लागू किया गया पुलिस कमिश्नर सिस्टम: अखिलेश यादव
पुलिस महानिदेशक के सेवा विस्तार पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज दोनों सरकारें उनकी हैं और उनके प्रिय डीजीपी हैं. जो कानून व्यवस्था भ्रष्ट हो गई थी, उसे और भ्रष्ट करने के लिए सेवा विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आईपीएस लोगों में जो भ्रष्टाचार फैला हुआ है. उसे छिपाने के लिए पुलिसिंग की नई कमिश्नरी व्यवस्था लागू की गई है.
वहीं शिवपाल सिंह यादव से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह बात आप हमसे इसलिए कहलाना चाह रहे हो कि इस खबर के असर में CAA, NRC और मूल मुद्दे छिप जाएं. मगर मैं इस पर कुछ नहीं बोलने वाला. अखिलेश यादव ने कहा कि अभी चुनाव बहुत दूर है, अभी हमें काम करने दीजिए.