बाराबंकी : पुलिस ने बुधवार को बाराबंकी जिला कारागार के प्रभारी जेल अधीक्षक आलोक कुमार शुक्ला को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने फोन करके प्रभारी जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दी थी.
बाराबंकी जिला जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक आलोक कुमार शुक्ला ने इस बाबत नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को दबोच लिया.
प्रभारी जेल अधीक्षक ने तहरीर में बताया था कि 4 जुलाई की रात को उनके सीयूजी नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने उनका परिचय पूछा और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. तहरीर में प्रभारी जेल अधीक्षक आलोक कुमार शुक्ला ने उस नंबर को भी लिखा था, जिस नंबर से धमकी दी गई थी.
प्रभारी जेल अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस एक्टिव हुई और मसौली थाने के गुरेला गांव निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले आरोपी की मां दहेज हत्या के मामले में 7 वर्ष की सजा भुगत रही है और नारी निकेतन लखनऊ में निरुद्ध है. वर्तमान में आरोपी की मां पैरोल पर थी, पैरोल पूरी होने के बाद आरोपी की मां को फिर जेल जाना था. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर उसने प्रभारी जेल अधीक्षक को धमकी दी थी.