बांदा: जिले में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के चौकीदार की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की जांच में भी जुट गई.
मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा गांव के पास का है. मुंगूस गांव का रहने वाला अनिल कुमार जो कि निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में चौकीदार के पद पर तैनात था. वह बाइक से अपने गांव से ड्यूटी पर जा रहा था. तभी रास्ते में पीछे से फतेहपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने चौकीदार की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में उसे भर्ती कराया, जहां पर अनिल कुमार की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.
मृतक के भाई बुद्धि विलास ने बताया कि अनिल कुमार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थान पर चौकीदारी का काम करता था. शाम को वह घर से ड्यूटी के लिए शहर से महोखर गांव के पास बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जा रहा था. तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने इसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.