बांदा: शनिवार को एक गांव में सड़क से मिट्टी हटाने गए ग्राम पंचायत अधिकारी और उनकी टीम को ग्रामीण महिलाओं ने लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया. किसी तरह ग्राम पंचायत अधिकारी वहां से खुद को बचाते हुए भाग निकले. हालांकि जब ग्रामीणों ने महिलाओं को रोका, तब जाकर वह किसी तरह मानीं.
जानिए पूरा मामला
- मामला बबेरू कोतवाली कस्बे के कमासिन रोड के छौवन तालाब के पास का है.
- शनिवार शाम ग्राम पंचायत अधिकारी रवि मौर्य अपनी टीम के साथ जेसीबी लेकर सड़क की मिट्टी हटवाने पहुंचे थे.
- ग्रामीणों ने मिट्टी हटाने का विरोध किया, जिसके चलते रवि मौर्य की ग्रामीणों से कहासुनी हो गई.
- इसी दौरान कई महिलाएं हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंची और ग्राम पंचायत अधिकारी और उनके स्टॉफ के लोगों को दौड़ा लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी सड़क से मिट्टी हटाने आए थे, इसको लेकर मना किया गया था. लेकिन ये लोग मान नहीं रहे थे. यहां की मिट्टी न हटाने को लेकर उप जिलाधिकारी से भी शिकायत की थी कि क्योंकि अगर यहां से मिट्टी हटा दी जाएगी तो गांव के बाहर स्थित मंदिर और अन्य जगहों पर आना-जाना पूरी तरह से बंद हो जाएगा, लेकिन अधिकारी नहीं मान रहे थे, जिसको लेकर हम लोगों ने विरोध किया.
ये भी पढ़ें: बांदा: दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता से पुलिस ने मांगा सबूत
उप जिलाधिकारी के निर्देश पर मैं अपनी टीम के साथ गांव में मिट्टी हटवाने आए थे, जिस पर यहां ग्रामीणों ने मेरे साथ अभद्रता की और लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया.
-रवि मौर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी