ETV Bharat / state

बांदा: कोरोना के 2 पॉजिटिव मिलने के बाद डीआईजी और कमिश्नर उतरे सड़कों पर, लिया स्थिति का जायजा

बांदा जिले में तबलीगी जमात से लौटे लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने शहर भर में भ्रमण कर जगह-जगह पर स्थितियों का जायजा लिया

banda news
डीआईजी और कमिश्नर उतरे सड़कों पर
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:25 PM IST

बांदाः जिले में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी खुद सड़कों पर घूमकर पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने शहर भर में भ्रमण कर जगह-जगह पर स्थितियों का जायजा लिया.

शहर में पाए गए तबलीगी जमात से लौटे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के पूरे इलाके में जाकर खुद वहां की स्थिति देखी. उस व्यक्ति के घर के सदस्यों और आस पड़ोस के रहने वाले लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन के लिए भर्ती कराया. साथ ही लोगों से अपील की कि जो भी व्यक्ति विदेशों से या तबलीगी जमात में शामिल होकर आया है वह खुद जानकारी दे. वरना बाद में जानकारी मिलने पर नियमानुसार ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

2 दिनों में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस

बता दें कि बांदा में पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. यह दोनों व्यक्ति निजामुद्दीन के मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे. वहां से कुछ दिन पहले ही वापस आए थे.

सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि

बांदा के सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के जो 2 पॉजिटिव केस मिले हैं. उनके घर के आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों को राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. साथ ही अब लोगों से भी यह अपील की जा रही है कि जो भी लोग इनके संपर्क में आए हों वह अपना मेडिकल परीक्षण जरूर करा लें. इसके लिए हमने 10 टीमें बना रखी हैं. जो घर घर जाकर लोगों से जानकारी ले रही हैं.

डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि

चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अब हम पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं. जगह-जगह पर लोगों से अपील की जा रही है कि जो भी लोग 1 मार्च के बाद विदेश से या तबलीगी जमात में शामिल होकर आए हैं. वह खुद आकर जानकारी दे दे. वरना ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि ऐसे मामलों को छिपाने वाले 5 लोगों पर मुकदमा भी लिखा गया है.

बांदाः जिले में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी खुद सड़कों पर घूमकर पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने शहर भर में भ्रमण कर जगह-जगह पर स्थितियों का जायजा लिया.

शहर में पाए गए तबलीगी जमात से लौटे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के पूरे इलाके में जाकर खुद वहां की स्थिति देखी. उस व्यक्ति के घर के सदस्यों और आस पड़ोस के रहने वाले लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन के लिए भर्ती कराया. साथ ही लोगों से अपील की कि जो भी व्यक्ति विदेशों से या तबलीगी जमात में शामिल होकर आया है वह खुद जानकारी दे. वरना बाद में जानकारी मिलने पर नियमानुसार ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

2 दिनों में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस

बता दें कि बांदा में पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. यह दोनों व्यक्ति निजामुद्दीन के मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे. वहां से कुछ दिन पहले ही वापस आए थे.

सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि

बांदा के सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के जो 2 पॉजिटिव केस मिले हैं. उनके घर के आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों को राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. साथ ही अब लोगों से भी यह अपील की जा रही है कि जो भी लोग इनके संपर्क में आए हों वह अपना मेडिकल परीक्षण जरूर करा लें. इसके लिए हमने 10 टीमें बना रखी हैं. जो घर घर जाकर लोगों से जानकारी ले रही हैं.

डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि

चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अब हम पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं. जगह-जगह पर लोगों से अपील की जा रही है कि जो भी लोग 1 मार्च के बाद विदेश से या तबलीगी जमात में शामिल होकर आए हैं. वह खुद आकर जानकारी दे दे. वरना ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि ऐसे मामलों को छिपाने वाले 5 लोगों पर मुकदमा भी लिखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.