बांदा: मोस्टवांटेड विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा के गांव और परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. विकास दुबे को मार गिराए जाने की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को मिली तो वे शहीद देवेंद्र मिश्रा के घर पहुंच गए और परिवार के लोगों के साथ इस घटना को साझा किया. शहीद के भाई डीआर मिश्रा और ग्रामीणों ने बताया कि विकास दुबे के एनकाउंटर से अब उन्हें सुकून मिला है क्योंकि इस तरह का अपराध करने वालों के साथ ऐसा ही अंजाम होना चाहिए था. अभी भी इस घटना में जो भी और लोग दोषी हैं चाहे वे पुलिस के हो, राजनीतिक हो या फिर अन्य लोग, उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
'दोषियों पर हो कार्रवाई'
शहीद देवेंद्र मिश्रा के छोटे भाई डीआर मिश्रा ने बताया कि आज जो विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ है, वह अच्छा हुआ है. अपराधियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए ताकि उनका मनोबल न बढ़ सके. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी यह अपेक्षा है कि इस घटना में जो भी लोग दोषी हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाए.
...तो न होती यह घटना
शहीद के भाई डीआर मिश्रा ने कहा, 'हमारी मांग है कि थाना चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी समेत चाहे वह तत्कालीन एसएसपी अनंत देव तिवारी हों या फिर अन्य लोग हों, जो साजिशकर्ता हैं, उनके खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर यह लोग मेरे भाई द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार कार्रवाई करते तो यह घटना कभी घटित नहीं होती.
ये भी पढ़ें: कानपुर एनकाउंटरः शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के पैतृक गांव में गम का माहौल
'शहीद परिवारों को मिला सुकून'
शहीद देवेंद्र मिश्रा के भाई ने यह भी बताया कि हमारे साथ ही सभी शहीदों के परिवार के लोगों की यही मांग थी कि ऐसे अपराधियों के साथ ऐसा ही बर्ताव होना चाहिए. ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी कोई घटना करने से पहले जरूर सोचें. आज विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सभी शहीद परिवारों को सुकून मिला है.