बांदा: जिले में शनिवार को अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं साइबर सेल ने फेसबुक के 30 अन्य अकाउंट्स पर भी किए गए पोस्टों को लेकर फेसबुक को रिपोर्ट किया है.
अयोध्या मामले को लेकर काफी दिनों से फैसले को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी कि कहीं किसी भी तरह का उन्माद या कोई आपत्तिजनक चीजें पैदा न हों. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखा था.
शनिवार को इसी क्रम में फैसला आने के बाद फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी और गलत पोस्ट किए जाने को लेकर पुलिस ने तीन युवकों पर एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- बांदा: पूर्व विधायक के भतीजे ने की मारपीट, दर्ज हुआ मुकदमा
मामले को लेकर सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले पर पुलिस ने आज कुछ लोगों पर कार्रवाई की है. पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं ताकि कहीं भी किसी तरह से कोई अराजकता न फैलने पाए.