बांदा:जिले में एक दुधमुंहे बच्चे को नर्स द्वारा गायब( nurse made child disappear) कर देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक मां अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए नर्स के पास लेकर आई थी तभी नर्स बच्चे को लेकर गायब हो गई. पुलिस ने नर्स को बच्चे सहित लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
गिरवां क्षेत्र के बरसड़ा गांव की रहने वाली गोमती का दो सितंबर को महुआ पीएचसी में प्रसव हुआ था. दो दिन बाद परिजन गोमती की पीएचसी से छुट्टी कराके घर ले गए. कुछ दिनों के बाद बच्चे की तबीयत खराब हो गई. परिजन बच्चे को लेकर शहर में पुष्पा नाम की नर्स के पास लाए.
नर्स ने बच्चे के पिता से कहा कि उनके पहले से ही चार बच्चे है, वह इस बच्चे का ध्यान नहीं रख पाएंगे. इसीलिए इस बच्चे को किसी को देदे. बच्चा किसी और को देने के लिए माता-पिता नहीं माने. इस पर नर्स ने बच्चे के बीमार होने की बात कहते हुए इलाज बाहर कराने के लिए कहा.इसी नर्स ने पीएचसी में गोमती का प्रसव कराया था.
प्रसव के दौरान ही नर्स पुष्पा और गोमती में जान पहचान हुई थी. बच्चे के माता-पिता की आर्थिक स्थिति सही न होने पर हवाला दिया. इसके बाद नर्स ने बच्चे के पिता को ग्यारह हजार रुपए देते हुए कहा कि बच्चे की मां के खाने पीने का ध्यान रखे और इलाज करवाएं.
इसके बाद नर्स बच्चे का इलाज कराने के लिए लखनऊ लेकर चली गई. वहीं, जब 4 दिन बाद बच्चे की मां ने नर्स को फोन कर बच्चे को वीडियो कॉल पर दिखाने के लिए कहा, तो नर्स ने टालमटोल करते हुए फोन काट दिया और नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. इसके बाद माता-पिता को कुछ गड़बड़ होने की शंका हुई तो वह 11 सितंबर को एसपी ऑफिस पहुंचे. माता-पिता की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई और नर्स को बच्चे सहित लखनऊ से बरामद कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरवां क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने जानकारी दी थी कि उसके बच्चे को एक नर्स ने गायब कर दिया है. इस पर गिरवां थाना पुलिस लखनऊ गई और बच्चे को बरामद कर लिया. बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने निकालकर आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें:आजमगढ़: प्रसव के बाद अस्पताल से बच्चा गायब, FIR के बाद पुलिस ने किया बरामद