लखनऊ: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश भर के कई जिलों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लोगों और पुलिस अधिकारियों ने साथ रहने और एकता बनाए रखने की शपथ ली.
बांदा में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन
बांदा जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके तहत हजारों की तादात में स्कूली छात्र-छात्राओं, स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने साथ में मिनी मैराथन में हिस्सा लिया. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने भी रन फॉर यूनिटी के तहत मार्च निकाला.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के नवाब टैंक में एक उत्सव मेला का भी आयोजन हुआ है. इसके साथ-साथ जिस तरह से सरदार वल्लभ भाई पटेल सबको जोड़ने का काम किए हैं. उसी प्रकार आज उनकी जयंती पर इस एकता दिवस पर साथ में रहने की और एकता बनाए रखने की शपथ ली.
मेरठ में निकाला गया शांति मार्च
मेरठ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को पुलिस लाइन से शांति मार्च निकाला गया. इस मार्च में पुलिसकर्मी शामिल रहे. यह मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होता हुआ वापस पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुआ. शांति मार्च के माध्यम से पुलिस-प्रशासन ने देश को एकता व अखंडता का संदेश दिया.
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह की अगुवाई में यह शांति मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में यह मार्च निकाला गया. इस मार्च के माध्यम से एकता और अखंडता का संदेश दिया गया.
एटा में पुलिसकर्मियों ने मनाई सरदार पटेल की जयंती
एटा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अलीगंज कोतवाली में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई. सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेते हुए पटेल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
वहीं क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया और कोतवाल पंकज मिश्रा ने संयुक्त रूप से केक काटकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर इंस्पेक्टर एके सिंह, निगम जी, एसएसआई विजय चौरसिया, एसआई संजय सिंह, अभिषेक कुमार के अलावा सभी आरक्षी व महिला कांस्टेबल उपस्थित थे.