बांदा : बुंदेलखंड के बांदा जनपद में प्रधान डाकघर समेत जिले भर के तमाम डाकघर कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों को समय से पार्सल, पत्र आदि नहीं मिल पाते, वहीं डाकघरों में लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलती हैं. डाक विभाग के कर्मचारी ओवरटाइम कर किसी तरह काम निपटाते हैं.
डाकघरों में कर्मचारियों की भारी कमी है. प्रधान डाकघर समेत तमाम डाकघरों में कर्मचारियों के सैकड़ों पद खाली पड़े हैं. आलम यह है कि यहां सहायक डाक अधीक्षक का पद भी विभाग में लंबे अरसे से खाली पड़ा है. वहीं डाक निरीक्षक के भी 4 पदों में से 2 पद खाली हैं. इसके चलते डाकघरों में रोजाना लोगों की भीड़ लगी रहती है और साथ ही लोगों का काम भी समय से नहीं हो पाता.
उपभोक्ताओं का कहना है कि जब उन्हें यहां किसी काम से आना पड़ता है, तो कई घंटे का समय लग जाता है, क्योंकि यहां पर कर्मचारियों की भारी कमी है. वहीं डाक अधीक्षक डॉ. जाहर सिंह कहते हैं कि कर्मचारियों के न होने से कई काम प्रभावित होते हैं. रोजाना उन्हें कई तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. किसी तरह से डाक घर में कार्यरत कर्मचारियों से काम करवाया जा रहा है.