बांदा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसी के चलते जिले को भी लॉकडाउन किया गया है. पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और यहां सड़कों पर निकलने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. साथ ही उन्हें घरों में रहने की चेतावनी भी दी जा रही है. आज पहले दिन बांदा के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर पुलिस का पहरा देखने को मिला. जहां पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चुस्ती से तैनात नजर आए.
कई बाइकों के काटे गए चालान
पुलिसकर्मियों ने कई साइकिल और मोटरसाइकिलों की हवा भी निकाली. कई बाइकों का चालान भी किया. इसके अलावा उन्हें हिदायत देकर भी छोड़ा गया. वहीं जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के कर्मचारी सैनिटाइजर दवा का भी छिड़काव करते नजर आए. लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
चौराहों को किया गया सील
संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर बांदा जिले को पूरी तरह सील कर दिया गया है. शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर भी पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रही है. वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर चेकिंग भी कर रहे हैं. बांदा के सबसे व्यस्ततम चौराहा सिविल लाइन और कालू कुआं चौराहे के साथ चुंगी चैराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है.
हम लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जो सरकार के आदेश हैं उनका पालन किया जाए. हम जनता से निर्देशों का पालन करने के लिए अनुरोध भी कर रहे हैं. पालन न करने वालों पर सख्ती भी की जा रही है. 80% जनता तो निर्देशों का पालन कर रही है, लेकिन कुछ लोग अभी भी हैं जो निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.
-सुरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट