बांदा: मायावती पर मूर्ति निर्माण के नाम पर जनता के पैसे के दुरुपयोग के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अच्छा होता है और उनके निर्णय का अनुपालन होना चाहिए.
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन होना चाहिए. मूर्ति निर्माण के मामले में मायावती पर कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए. आपको बता दें की शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बड़ा झटका दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मूर्तियों पर खर्च हुआ पैसा जनता का पैसा है जिसे मायावती को वापस जनता को लौटाना चाहिए. बता दें कि इन मूर्तियों पर लगभग 685 करोड रुपए खर्च किए गए थे.