बांदा: जिले में गुरुवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस और ऑटो में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से ऑटो को कटवा कर उसमें बैठे लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है. घटना जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र की है.
कोतवाली क्षेत्र के कानपुर रोड पर जमालपुर गांव के पास कानपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने बांदा की तरफ से आ रही ऑटो जोरदार टक्कर मार दी. बस चालक ऑटो को टक्कर मारने के बाद मौके से बस लेकर भाग गया. पुलिस ने चालक को बांदा डिपो से गिरफ्तार किया. एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. वहीं हादसे की जानकारी होने पर डीएम आनंद कुमार, आईजी के. सत्यनारायण व कमिश्नर गौरव दयाल भी ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायलों का हाल जाना. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ.
डीएम ने की 6 लोगों के मौत की पुष्टि
डीएम आनंद कुमार ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के चिल्ला रोड पर रोडवेज बस और थ्री व्हीलर ऑटो में जोरदार टक्कर हुई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि ऑटो में 9 लोग सवार थे, जिनमें कुछ लोग चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा गांव के रहने वाले हैं और कुछ चिल्ला कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पिछले साल हुआ था इस तरह का हादसा
पिछले साल भी नवंबर महीने में ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गयई थी. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे. हादसे की जांच में पता चला था कि रोडवेज बस खस्ताहाल थी और इसके बाद भी उसके चलाया जा रहा था. वहीं साल 2017 में एक रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने के कारण वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई थी, जिससे बस में आग लग गई थी और कई यात्रियों की मौत हो गई थी.