बलरामपुरः कोरोना महामारी ने पूरे देश को एक समय के लिए थाम दिया था. अब अनलॉक के 5वें फेज में जिलों में लोगों को राहत देने का काम शुरू हो गया है. जिलों में लोगों के समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 195 दिनों बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शुरू हुआ. दूसरे और आखरी मंगलवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आज खुले और विस्तृत जगहों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया.
बलरामपुर जिले में मंगलवार को लगभग साढ़े 6 महीने बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोविड नियमों का पालन करते हुए मंडी परिसर में आयोजित हुआ. प्रचार-प्रसार की कमी के कारण फरियादियों की संख्या काफी कम रही, लेकिन जो भी फरियादी समाधान दिवस में पहुंचे, उनके समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया.
जिले में आज कुल 113 शिकायतें अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन प्राप्त हुईं, जिनमें से महज 10 का निस्तारण किया जा सका. बाकी 103 का निस्तारण ऑनलाइन माध्यमों से किया जाएगा. तहसील दिवस परिसर में ही पूर्ति विभाग के बेलगाम पूर्ति निरीक्षक द्वारा एक फरियादी के साथ अभद्रता भी की गई. फरियादी मनोज गुप्ता की शिकायत है कि 6 महीने से वह राशन कार्ड बनवाने के लिए सप्लाई ऑफिस का चक्कर काट रहा है. पूर्ति निरीक्षक गुप्ता उसे लगातार दौड़ा रहे हैं. फॉर्म निरस्त बताकर दोबारा फॉर्म भरवाया गया. उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
आज तहसील दिवस में अपनी फरियाद लेकर जब मनोज गुप्ता पहुंचा तो इंद्रभान द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई. यहां तक की धमकी भी दी गई. पूरे मामले पर जिला पूर्ति अधिकारी ने लीपापोती करने का प्रयास किया. जिला पूर्ति अधिकारी से जानना चाहा तो उन्होंने इंद्रभान द्वारा किए गए अभद्रता को छिपाने का प्रयास किया और जांच कराने की बात कही.
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संपादित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसपी देव रंजन वर्मा ने की. इसके साथ ही यहां पर जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस समाधान दिवस में कुल 45 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया. अन्य मामलों का निस्तारण संबन्धित विभाग द्वारा जांच के उपरान्त ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.
वहीं, तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम अरुण कुमार शुक्ल सदर की अध्यक्षता में संपन्न किया गया. उन्होंने तहसील के समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतें सुनने व उनका निस्तारण समय से करने का निर्देश दिया. फरियादियों द्वारा कुल 37 शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए, जिसमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया.
तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर सभागार में सीडीओ अमनदीप डुली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 31 प्रार्थना पत्र दिए गए, जिसमें मौके पर 1 राजस्व से संबन्धित प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया. उन्होंने प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया.