बलरामपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बलरामपुर पहुंचे. वह 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक प्रदेश के पूर्वी जिलों में जाकर 'किसान नौजवान पटेल यात्रा' का आयोजन कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने रेहरा बाजार और उतरौला में लोगों से मुलाकात की.
संबोधित करते समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जनसभा में नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 7 साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हम किसानों की आय को दुगना करेंगे लेकिन उन्होंने इसके लिए कुछ नहीं किया. किसान जब अपनी फसलों का सही मूल्य मांग रहे हैं. एमएसपी की गारंटी मांग रहे हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एमएसपी थी, एमएसपी है और एमएसपी रहेगी. लेकिन जब किसान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 1 साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो उसकी आवाज को दबाने का काम सरकार कर रही है.
बलरामपुर में किसान नौजवान पटेल यात्रा में शामिल लोग उन्होंने कहा हमारे प्रदेश में गन्ना बहुत बड़े पैमाने पर पैदा होता है. तकरीबन गन्ना किसानों का 12,000 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है. इसका भुगतान प्रदेश सरकार नहीं कर रही है. इस सरकार ने गन्ने के मूल्य में कोई इजाफा नहीं किया, जबकि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में 65 रुपये का इजाफा किया था. जब गन्ना किसान अपने रुपये मांगते हैं तो उनके ऊपर लाठियां बरसाई जाती हैं. उनके ऊपर गोलियां चलायी जाती हैं. उनके ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं. उनके ऊपर पानी की बौछार की जाती है. उसके ऊपर फर्जी मुकदमे लादे जाते हैं और कहा जाता है कि किसान गुंडे हैं.
ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में अबतक 36 बच्चे समेत 50 की मौत...फिर भी मोबाइल की रोशनी में इलाज
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा था, वह नहीं किया. कहा था कि 100 दिन के भीतर महंगाई कम कर देंगे. 100 दिन के अंदर महंगाई कम करने का दावा करने वाली भाजपा ने 7 साल पहले 43 रुपये में मिलने वाले डीजल का दाम 90 रुपये प्रति लीटर के ऊपर कर दिया है. तब 63 रुपये में बिकने वाले पेट्रोल आज 107 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
उन्होंने कहा कि खाद की बोरी का दाम दोगुना हो गया है और खाद की बोरी का वजन भी घटा दिया गया है. भाजपा ने बिजली के मूल्य में बढ़ोतरी कर दी. भाजपा ने दवाओं के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर दी. भारतीय जनता पार्टी ने पढ़ाई में फीस की वृद्धि कर दी. सपा संरक्षक मुलायम सिंह और अखिलेश यादव मुफ्त पढ़ाई, मुफ्त दवाई और मुफ्त सिंचाई देते थे. वह सब इस सरकार ने खत्म कर दिया.