बलरामपुर: जिले के कोतवाली उतरौला क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई. सड़क निर्माण के स्टेट हाइवे पर खड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली एक परिवार के मुसीबत बन आया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली और तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की भिड़ंत के कारण एक 22 वर्षीय युवक की बाइक की टंकी में आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई.
क्या है पूरी घटना
22 वर्षीय युवक धर्मेंद्र अपने मित्र उमेश के घर दावत खाकर वापस अपने घर लौट रहा था. धर्मेंद्र निर्माणाधीन सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक की टंकी फट गई और आग लग गई. घायल अवस्था के कारण धर्मेंद्र भी आग की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक धर्मेंद्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
कहां की है घटना
कोतवाली उतरौला क्षेत्र के शिवदीनपुरवा निवासी रामचंद्र ने तहरीर देकर सूचना दी है कि उसका 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र शुक्रवार की देर रात अपने मित्र उमेश के घर से दावत खाकर वापस घर लौट रहा था. रास्ते में भड़वाजोत के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क रिपेयरिंग के कार्य मे लगा ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ही खड़ा था, जिसमें धर्मेंद्र टकरा गया. इससे बाइक की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई. उसी के नीचे दबने से धर्मेंद्र भी बुरी तरह झुलस गया, जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
तहरीर के अनुसार की जा रही कार्रवाई
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मौके पर पुलिस कर रही छानबीन
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम तथा फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस की ओर से मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.