ETV Bharat / state

बलरामपुर: सांसद दद्दन मिश्रा ने कहा- हमने किया सबका विकास, फिर से खिलेगा कमल

सांसद दद्दन मिश्रा ने पिछले 5 सालों में अपने किए गए कार्यों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने अपने नाम का एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया.

दद्दन मिश्रा
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 7:31 PM IST

बलरामपुर : लोकसभा चुनावों को नजदीक देखते हुए नेताओं ने अपनी घेराबंदी शुरू कर दी है. मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सांसद दद्दन मिश्रा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपने किए गए तमाम कार्यों का उल्लेख किया. साथ ही अपने नाम के एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया.

प्रेस वार्ता का आयोजन कर पिछले 5 सालों में अपने किए गए कार्यों के बारे में बताते सांसद दद्दन मिश्रा.

प्रेस वार्ता में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से सांसद दद्दन मिश्रा ने अपनी 5 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके इसलिए 'दद्दन मिश्रा' के नाम से एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है. उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन को कोई भी प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से जनता मुझसे अपनी समस्याओं को बता सकती है.

उन्होंने कहा कि खलीलाबाद से बहराइच तक बन रही रेलवे लाइन देश की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे लाइन स्वीकृत की गई है. कई जगहों पर फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. क्षेत्र के कई इलाकों में सड़कें. क्षेत्र की जनता को मोदी सरकार द्वारा लागू की गईं उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना जैसी तमाम योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. क्षेत्र के उन इलाकों में आज बिजली पहुंच रही है, जहां पर आजादी के 70 सालों तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी.

साथ ही कहा कि टेक्नोलॉजी के कारण एक दूसरे के करीब रहना संभव हो सका है. हम सिस्टम और जनता के बीच की खाई को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं.

बलरामपुर : लोकसभा चुनावों को नजदीक देखते हुए नेताओं ने अपनी घेराबंदी शुरू कर दी है. मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सांसद दद्दन मिश्रा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपने किए गए तमाम कार्यों का उल्लेख किया. साथ ही अपने नाम के एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया.

प्रेस वार्ता का आयोजन कर पिछले 5 सालों में अपने किए गए कार्यों के बारे में बताते सांसद दद्दन मिश्रा.

प्रेस वार्ता में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से सांसद दद्दन मिश्रा ने अपनी 5 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके इसलिए 'दद्दन मिश्रा' के नाम से एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है. उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन को कोई भी प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से जनता मुझसे अपनी समस्याओं को बता सकती है.

उन्होंने कहा कि खलीलाबाद से बहराइच तक बन रही रेलवे लाइन देश की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे लाइन स्वीकृत की गई है. कई जगहों पर फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. क्षेत्र के कई इलाकों में सड़कें. क्षेत्र की जनता को मोदी सरकार द्वारा लागू की गईं उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना जैसी तमाम योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. क्षेत्र के उन इलाकों में आज बिजली पहुंच रही है, जहां पर आजादी के 70 सालों तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी.

साथ ही कहा कि टेक्नोलॉजी के कारण एक दूसरे के करीब रहना संभव हो सका है. हम सिस्टम और जनता के बीच की खाई को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं.

Intro:लोकसभा चुनावों की आमद को देखते हुए नेताओं ने अपनी गोलबंदी शुरू कर दी है मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं साथ साथ क्षेत्रों के दौरे भी शुरू हो चुके हैं। आज अपनी 5 साल की के काम का बात करने के लिए श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से सांसद दद्दन मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें दद्दन मिश्रा ने दद्दन मिश्रा नाम के एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया और उसकी खूबियां भी बताईं। इस दौरान सांसद दद्दन मिश्रा ने उनके द्वारा किए गए तमाम कार्यों का उल्लेख किया। वहीं, प्रेस वार्ता के अंत में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों से बचते भी नजर आए।


Body:जिले के एक होटल की हाल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दद्दन मिश्रा ने अपनी 5 साल की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 5 सालों से क्षेत्र की जनता के लिए काम कर रहा हूं। केवल दिल्ली प्रवास के दौरान ही क्षेत्र से बाहर जाता हूं। इसके अलावा 24 घंटे अनवरत जनता की सेवा करता रहा हूं। जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके इसलिए आज मैं 'दद्दन मिश्रा' के नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन की लॉन्चिंग कर रहा हूं। दद्दन मिश्रा के नाम से बने इस मोबाइल एप्लीकेशन को कोई भी प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से जनता मुझसे अपनी समस्याओं को बता सकती है। आज की टेक्नोलॉजी के कारण एक दूसरे के करीब रहना संभव हो सका है। हम सिस्टम और जनता के बीच खोजी गई खाई को पाटने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका असर आने वाले समय में दिखाई देगा।
सांसद दद्दन मिश्रा ने कहा कि मेरे 5 साल के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता के लिए तमाम विकास कार्य किए गए हैं। खलीलाबाद से बहराइच तक बन रही रेलवे लाइन देश की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे लाइन स्वीकृत की गई है। एनएच के नाम के अनुसार कई जगहों पर फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। क्षेत्र के कई इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया गया है। क्षेत्र की जनता को मोदी सरकार द्वारा लागू की गई। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना जैसी योजनाओं का लाभ जनता को तेजी से मिल रहा है। क्षेत्र के उन इलाकों में आज बिजली पहुंच रही है। जहां पर आजादी के 70 सालों तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी।


Conclusion:अंत में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर दद्दन मिश्रा बचते हुए नजर आए। सांसद आदर्श ग्राम योजना पर ईटीवी द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया। वहीं, झारखंडी रेलवे स्टेशन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह रेलवे स्टेशन जंक्शन बन रहा है। इस कारण तमाम दिक्कतें स्वत: ही दूर हो जाएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.