बलरामपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में हीलाहवाली करते हुए शिकायत के 24 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की और घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें:-बलरामपुर: 10 साल की बच्ची से 2 नाबालिगों ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
जानें क्या हैं पूरा मामला-
- घटना कोतवाली नगर क्षेत्र की है, जहां एक नाबालिग घर से निकलने के बाद लापता हो गई है.
- यह घटना 15 अगस्त की रात की है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं.
- यह घटना तब हुई जब नाबालिग लड़की दूसरों के घरों में बर्तन साफ कर घर आ रही थी.
- लड़की घर नहीं पहुंची तो खोजबीन शुरू हुई और पता चला कि उसे पड़ोस के लड़के के साथ देखा गया है.
- लड़की के परिजनों ने 15 अगस्त को ही थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
- परिजनों का आरोप यह है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करने के बजाय उसे टाल दिया है.
- जब मामले में दबाव बढ़ा तो दूसरे दिन 16 अगस्त को मामूली धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
- मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
- परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और अवैध धन उगाही में लगी है.