ETV Bharat / state

बलरामपुर : बसपा को बड़ा झटका, सपा में शामिल हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम गौतम

बलरामपुर जिले के बहुजन समाज पार्टी के देवीपाटन मंडल के जोनल कॉर्डिनेटर व जिला अध्यक्ष रहे राजा राम गौतम आज सपा में शामिल हो गए.

etv bharat
सपा में शामिल हुए पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष राजाराम गौतम.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:28 PM IST

बलरामपुर: एक तरफ़ बिहार में चुनावी मंच सज चुका है. सियासी गलियारों में तेजी से फेरबदल देखा जा रहा है. वहीं, यूपी में भी विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट शुरू होती नज़र आ रही है. अब स्थानीय से लेकर राज्य स्तर के नेताओं का इधर से उधर होना शुरू हो गया है. बलरामपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बहुजन समाज पार्टी के देवीपाटन मंडल के जोनल कॉर्डिनेटर और जिला अध्यक्ष रहे राजा राम गौतम ने आज अपने दल-बल के साथ समाजवादी पार्टी का दामन कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव की मौजूदगी में थामा.

बलरामपुर जिले में आज बहुजन समाज पार्टी से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले राजा राम गौतम ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राजा राम गौतम ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशन में काम करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष से जोनल कॉर्डिनेटर तक का सफर तय किया. लेकिन बसपा में जब पूर्ण सम्मान नहीं मिला और शीर्ष नेताओं के द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जाने लगा तब इससे खफा होकर राजा राम गौतम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा का दामन थाम लिया.

पूर्व मंत्री ने दिलाई सदस्यता

राजा राम गौतम को पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव ने समाजवादी पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई. राजा राम गौतम जिले में बसपा के लिये रीढ़ की हड्डी माने जाते थे. राजा राम के साथ सैंकड़ों की संख्या में उनके कोर समर्थक व बसपा के अन्य सदस्यों ने भी पार्टी की सदस्यता ली. बसपा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है.

क्या बोले राजा राम

बसपाई से सपाई बनने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए राजा राम गौतम ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव सभी वर्गों का सम्मान करते हैं. सबको साथ लेकर चलते हैं. भारतीय जनता पार्टी से कहीं बेहतर काम किया है. उन्होंने विकास किया है, जिससे प्रभावित होकर मैं सपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि बसपा में मेरी मेहनत और लगन को सराहा नहीं गया, बल्कि लगातार मेरी उपेक्षा की गई. मैं अब 2022 के चुनावों के लिए जी जान से मेहनत करूंगा जिससे सपा की सरकार बने और प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर विकास हो.

क्या बोले पूर्व मंत्री

समाजवाद के पुरोधा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर मंत्री डॉ. एस. पी. यादव के कैंप कार्यालय पर उन्हें याद किया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करने वाले, जिलाध्यक्ष व मंडल कोऑर्डिनेटर के पद के जरिए बसपा की सेवा करने वाले राजाराम गौतम ने आज समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहने का वादा किया है. ये इस जिले ही नहीं, बल्कि पूरे देवीपाटन मंडल के लिए बड़े नामों में गिने जाते हैं. इन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताई है और बसपा व भाजपा जैसी पार्टी के लिए के लिए इन्होंने आस्था प्रकट की है. यह निश्चित तौर पर समाजवादियों के लिए गर्व का विषय है.

बलरामपुर: एक तरफ़ बिहार में चुनावी मंच सज चुका है. सियासी गलियारों में तेजी से फेरबदल देखा जा रहा है. वहीं, यूपी में भी विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट शुरू होती नज़र आ रही है. अब स्थानीय से लेकर राज्य स्तर के नेताओं का इधर से उधर होना शुरू हो गया है. बलरामपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बहुजन समाज पार्टी के देवीपाटन मंडल के जोनल कॉर्डिनेटर और जिला अध्यक्ष रहे राजा राम गौतम ने आज अपने दल-बल के साथ समाजवादी पार्टी का दामन कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव की मौजूदगी में थामा.

बलरामपुर जिले में आज बहुजन समाज पार्टी से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले राजा राम गौतम ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राजा राम गौतम ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशन में काम करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष से जोनल कॉर्डिनेटर तक का सफर तय किया. लेकिन बसपा में जब पूर्ण सम्मान नहीं मिला और शीर्ष नेताओं के द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जाने लगा तब इससे खफा होकर राजा राम गौतम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा का दामन थाम लिया.

पूर्व मंत्री ने दिलाई सदस्यता

राजा राम गौतम को पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव ने समाजवादी पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई. राजा राम गौतम जिले में बसपा के लिये रीढ़ की हड्डी माने जाते थे. राजा राम के साथ सैंकड़ों की संख्या में उनके कोर समर्थक व बसपा के अन्य सदस्यों ने भी पार्टी की सदस्यता ली. बसपा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है.

क्या बोले राजा राम

बसपाई से सपाई बनने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए राजा राम गौतम ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव सभी वर्गों का सम्मान करते हैं. सबको साथ लेकर चलते हैं. भारतीय जनता पार्टी से कहीं बेहतर काम किया है. उन्होंने विकास किया है, जिससे प्रभावित होकर मैं सपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि बसपा में मेरी मेहनत और लगन को सराहा नहीं गया, बल्कि लगातार मेरी उपेक्षा की गई. मैं अब 2022 के चुनावों के लिए जी जान से मेहनत करूंगा जिससे सपा की सरकार बने और प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर विकास हो.

क्या बोले पूर्व मंत्री

समाजवाद के पुरोधा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर मंत्री डॉ. एस. पी. यादव के कैंप कार्यालय पर उन्हें याद किया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करने वाले, जिलाध्यक्ष व मंडल कोऑर्डिनेटर के पद के जरिए बसपा की सेवा करने वाले राजाराम गौतम ने आज समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहने का वादा किया है. ये इस जिले ही नहीं, बल्कि पूरे देवीपाटन मंडल के लिए बड़े नामों में गिने जाते हैं. इन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताई है और बसपा व भाजपा जैसी पार्टी के लिए के लिए इन्होंने आस्था प्रकट की है. यह निश्चित तौर पर समाजवादियों के लिए गर्व का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.